आईएफएस के अलावा सीएम साय कैबिनेट के अन्य अहम फैसले… अधिकांश बीज छत्तीसगढ़ के किसानों और समितियों से ही खरीदे जाएंगे… इसके बाद बाकी एजेंसियों से

सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ के किसानों को अच्छे बीच दिलवाने के लिए अहम फैसला ये लिया है कि बीज निगम सबसे पहले छत्तीसगढ़ के बीच उत्पादक किसानों और प्रदेश की ही बीज उगाने वाली सहकारी समितियों से ही बीज खरीदेगा। इसके बाद जरूरत पड़ी तो बीज की खरीदी राज्य-केंद्र सरकारों के बीज उत्पादन करने वाले उपक्रम तथा नाफेड, मध्यप्रदेश बीज महासंघ की समितियां, भारत सरकार में इम्पैनल्ड संस्थाओं से की जाएगी। साय कैबिनेट ने इसके अलावा धान के किसानों के पेमेंट के लिए 3300 करोड़ रुपए का और इंतजाम कर लिया है। शनिवार को सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में करीब ढाई घंटे चली कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिए गए हैं, जो इस तरह हैंः-
वित्तीय वर्ष के तृतीय अनुपूरक अनुमान के तहत छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन।
बजट अनुमान वर्ष 2025-2026 के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रस्तुत लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए राज्यपाल के अभिभाषण का मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन किया गया।
समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदे गए धान की शेष राशि का भुगतान करने 3300 करोड़ रूपए का अनुमोदन।
बैंक गारंटी से संबंधित दस्तावेजों में स्टाम्प शुल्क की दरों के निर्धारण के लिए संशोधन विधेयक प्रारूप का अनुमोदन।