आज की खबर

कोटा में आधी रात कांग्रेस पार्षद का विजय जुलूस… गुस्साए युवक ने एयरगन चलाई, प्लास्टिक छर्रे से युवक घायल… किसी ने रिपोर्ट नहीं लिखाई, समझौता

राजधानी के वार्डों में चुनाव जीतने वाले पार्षद प्रत्याशियों के विजय जुलूस और देर रात तक जश्न का सिलसिला जारी है। मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड नंबर-23 में मंगलवार को आधी रात कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी प्रकाश जगत का विजय जुलूस धूमधाम से निकला हुआ था, तभी कोटा के चांदनी चौक पर एक डिफेंस अकादमी से जुड़े युवक से विवाद हो गया। सूत्रों के मुताबिक उसने आधी रात के बाद शोरगुल पर आपत्ति की थी, तो जुलूस में शामिल लोग उससे भिड़ गए। झूमाझटकी के बात युवक भीतर रखी एयरगन ले आया और उसने भीड़ की ओर गोली चलाई। एयरगन की गोली प्लास्टिक की थी, लेकिन रफ्तार बहुत रहती है, इसलिए गोली एक युवक की जांघ में धंसी और काफी खून निकल गया। युवक को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत सामान्य है। आधी रात फायरिंग की सूचना से पुलिस सन्न रह गई है और कई अफसर मौके पर पहुंच गए। अकादमी के संचालक को थाने ले आया गया। इस दौरान जुलूस में शामिल युवक भी थाने पहुंच गए। पुलिस सुबह तक घायल के परिजन को समझाती रही, लेकिन वे रिपोर्ट लिखवाने के लिए तैयार नहीं हुए। इस बीच, कुछ आपसी लोगों ने इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया, क्योंकि कोई भी रिपोर्ट लिखवाने के लिए तैयार नहीं था। इलाज के बाद युवक की एम्स अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। इधर, पुलिस ने एयरगन से फायर करनेवाले युवक समेत हिरासत में लिए गए सभी लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

लेकिन इस पूरे मामले को अफसरों ने गंभीरता से लिया है। दरअसल राजधानी में इस वक्त विजय जुलूसों का दौर चल रहा है। दिन में ऐसे जुलूसों पर किसी को आपत्ति नहीं होती, लेकिन जुलूस देर रात तक चलते हैं और बेहद तेज डीजे-धुमाल के साथ-साथ बम फोड़ने के लेकर कई जगह विवाद की नौबत आ रही है। कोटा में भी एयरगन इसी विवाद में चली थी। एसएसपी डा. लालउमेद सिंह ने सभी आला अफसरों को निर्देश दिए हैं कि रात 10 बजे के बाद ऐसे किसी भी तरह के जुलूस को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुरूप हतोत्साहित किया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button