आज की खबर

बृजमोहन-मूणत ने रायपुर के लिए फिर जारी किया अटल विश्वासपत्र… शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण 6 माह में करने का वादा

रायपुर के सांसद तथा चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक तथा सह संचालक राजेश मूणत, मंत्री रामविचार नेताम तथा विधायकों-नेताओं ने रायपुर महापौर की भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे तथा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार को दोबारा पार्टी का घोषणापत्र यानी अटल विश्वासपात्र जारी किया। इसमें कुछ नए मुद्दे शामिल हैं।

भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, अध्यक्ष रमेश ठाकुर, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा व मीडिया  सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल की मौजूदगी में बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने कहा कि  नगर निगम क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए निधि और योजनाओं की कमी नहीं होगी। नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे को जिताने की अपील करते हुए कहा की भूमि स्वामी पट्टा और शहरी क्षेत्रों में पीएम सहित अटल विश्वास पत्र के सभी वादों को पूरा करेंगे। महिलाओं के नाम पर दर्ज सम्पत्ति के कर में 25 फीसदी छूट के अलावा शहर में ड्रेनेज की समस्या दूर करना, शारदा चौक सहित अन्य सड़कों को बढ़ रही आबादी के हिसाब से चौड़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायपुर में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए इंटरनेशनल एजेंसी के माध्यम बड़ी कार्ययोजना बनाई जाएगी।

बृजमोहन-मूणत समेत नेताओं ने दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि इस जीत से कार्यकर्ताओं और आमजन में भारी उत्साह का माहौल है। पीएम नरेंद्र मोदी की के भरोसे की गारंटी की लहर चल रही है। जनता कांग्रेस को नकार कर हर जगह भाजपा की सरकारें बना रही हैं। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को नगरीय निकाय की सभी सीटों पर भारी जीत दिलाने जा रही है क्योंकि भाजपा मतलब वादों को पूरा करने की गारंटी है।

*मंत्री राम विचार नेताम* ने कहा नगर निगम के अटल विश्वास पत्र में रायपुर को विकसित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ लागू होंगी। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव* ने कहा कि रायपुर के अटल विश्वास पत्र में शहर के विकास के सभी बिंदु शामिल हैं। इसमें शहर में पार्किंग, तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण, सभी नगर निगम के जाेनों में चौपाटी की व्यवस्था, जनसमस्याओं के समाधान के लिए ट्रोल फ्री नंबर, रायपुर को स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छता कमेटी, वार्डों और सावर्जनिक स्थलों पर फ्री टॉयलेट सहित अनेक मूलभूत सुविधाओं बनाने हेतु विकास के बिंदु शामिल हैं। नेताओं ने वादा किया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध कालोनी में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाकर अवैध कालोनी को नियमानुसार नियमित कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध (सड़क, बिजली, पानी) कराई जायेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button