वीआईपी रोड हादसे में घायल युवकों में एक की मौत… उज़्बेक , त्रिपुरा , तेलंगाना की लड़कियों से पूछताछ के बाद गर्ल्स रैकेटिंग में रायपुर से 2 गिरफ़्तार

राजधानी रायपुर के VIP रोड पर शुक्रवार रात हुए हादसे में घायल तीन युवकों में से एक अरुण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। पुलिस ने हादसे में मौत के बाद कर ड्राइव कर रही उज़्बेक युवती नादिरा और उसे ड्राइविंग सिखा रहे बिलासपुर के भावेश आचार्य पर ग़ैर ज़मानती धाराएं लगा दी हैं। इधर, पुलिस ने 31 जनवरी को रायपुर आई 28 साल की उज़्बेक युवती से पूछताछ के बाद त्रिपुरा और हैदराबाद की युवतियों को भी हिरासत में लिया। तीनो युवतियों के यहाँ आने के उद्देश्य के इन्वेस्टिगेशन के आधार पर रायपुर से दो युवकों जगेंद्र उइके और रवि को पकड़ा है। साथ ही तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाने में पीटा एक्ट का केस रजिस्टर कर लिया है। पुलिस ने जो मोबाइल और डायरियां ज़ब्त की हैं, उनमे देशी-विदेशी युवतियों का ब्योरा है। डायरी में रायपुर और बिलासपुर समेत प्रदेश के कई नाम सेठजी, बड़े मालिक, इंजीनियर बाबू और राजू सेठ जैसे छद्म हैं, जिन्हे ढूँढना आसान नहीं है और किसी डायरी में ग़लत नाम होना पुलिस एक्शन के लिहाज़ से दिक्कत वाला है।पुलिस अफसरों ने कहा कि हादसे पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गर्ल्स ट्रैफिकिंग के केस में तीनो युवतियों को पीड़ित मानकर आरोपियों पर एक्शन होगा।