बीजापुर में बड़ी मुठभेड़… 12 नक्सलियों के शव मिले, 30 के मारे जाने की ख़बर… दो जवान भी शहीद, कुछ और को लगी गोलियां

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित ज़िले बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में फोर्स की नक्सलियों के साथ रविवार को सुबह बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं, जबकि अब तक 12 वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिल चुके हैं। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी के कुछ बड़े कमांडरों के भी मारे जाने की सूचना है, हालांकि अभी पहचान बाकी है। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए हैं और कुछ घायल हैं। उन्हें बीजापुर लाया जा रहा है और वहां से संभवतः रायपुर के लिए एयर लिफ्ट किया जाएगा।
आला अफसरों ने फ़िलहाल यही बताया है कि मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के 12 शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला है। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l अफसरों ने मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने और दो के घायल होने की पुष्टि कर दी है। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए जंगल से निकाल लिया गया है। जाएगा l मुठभेड़ स्थल पर बीजापुर से काफ़ी फोर्स भेजी गई है। पूरे इलाक़े की सर्चिंग चल रही है।