आज की खबर

रायपुर में कांग्रेस ने बगावत कर पार्षद चुनाव लड़ रहे 24 नेताओं को निकाला… इनमे सतीश जैन, बंटी होरा, विमल गुप्ता, आकाश तिवारी और जसबीर ढिल्लन भी

राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने अपने उन नेताओं पर कड़ा एक्शन लिया है, जो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पार्षद या महापौर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने शनिवार शाम 24 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है, उनमें कई एक से तीन बार तक कांग्रेस के पार्षद रह चुके हैं। यहाँ तक कि कुछ तो कांग्रेस की मेयर इन काउंसल के मेम्बर भी रहे हैं। निष्कासित नेताओं में सतीश जैन, बंटी होरा, आकाश तिवारी, विमल गुप्ता, जसबीर ढिल्लन और अनीता फुटान आदि हैं। कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया कि सभी को पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए चुनाव मैदान से हटने का आग्रह किया गया था। वे नहीं माने, इसलिए एक्शन लेना पड़ा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button