अब ज़िला पंचायत के निर्विरोध वाले नतीजे शुरू… पहला रायगढ़ से, भाजपा की उम्मीदवार निर्वाचित

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के बाद अब पंचायत चुनावों में भी निर्विरोध निर्वाचन का सिलसिला शुरू हो गया है। पंचायत और जनपदों से तो निर्विरोध निर्वाचित होने की दर्जनों सूचनाएं हैं, लेकिन ज़िला पंचायत के मामले में पहली ख़बर रायगढ़ से आई है, और यह भी भारतीय जनता पार्टी के फेवर में है। रायगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा की उम्मीदवार सुषमा खलखो निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी गई हैं। सुषमा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। बता दें कि ज़िला पंचायत अध्यक्ष का चयन आरक्षण के आधार पर सदस्य ही करते हैं।
निर्विरोध निर्वाचन हमेशा ही राजनीतिक तीरंदाज़ी का अच्छा प्लेटफार्म होता है। खासकर जब सत्तापक्ष का कोई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो जाए। नगरीय निकाय चुनाव में हुए निर्विरोध निर्वाचन को लेकर अब भी कांग्रेस हमलावर है, खासकर बसना के मामले में। वहाँ नगर पंचायत अध्यक्ष तथा ४ वार्डो में पार्षद निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।