वीआईपी रोड पर ढलाई के दौरान बहुमंजिला भवन की छत धसकी… कंक्रीट-सेंटरिंग में दबे 11 श्रमिकों को अस्पताल भेजा… कलेक्टर-एसएसपी मौके पर
![](https://thestambh.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot-1433.png)
राजधानी रायपुर में एयरपोर्ट जाने वाली वीआईपी रोड की वीआईपी स्ट्रीट में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की छत शनिवार को ढलाई के दौरान धसक गई है। हादसा सेंट्रिंग धसकने से हुआ है। छत और सेंट्रिंग के मलबे में 10 मजदूर दब गए थे। प्रशासन और पुलिस ने लगभग सभी को मलबे से निकलवाकर वीवाय अस्पताल भिजवाया है। मौके पर कलेक्टर डा. गौरव कुमार और एसएसपी डा. लालउमेद सिंह पहुंचे हुए हैं। एसएसपी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि रेस्क्यू चल रहा है, किसी की जान को फिलहाल खतरा नहीं दिख रहा है।
हादसा वीआईपी रोड पर ग्रेंड इंपीरिया होटल के ठीक बगल से गुजरने वाली वीआईपी स्ट्रीट में हुआ है। सड़क से करीब सौ मीटर भीतर अविनाश एलिगेंस के नाम से बहुमंजिला रेसिंडेशियल इमारत बन रही है, हादसा वहीं हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक हिस्से में छत की ढलाई चल रही थी, वहीं की सेंट्रिंग ज्यादा लोड या अन्य कारणों से धसक गई। इससे ऊपर काम करने वाले मजदूर सेंट्रिंग तथा ढलाई के लिए डाले गए कंक्रीट के साथ नीचे आए और दब गए। लगभग 11 मजदूरों के दबे होने की सूचना है। अफसरों के मुताबिक 10-11 मजदूरों को रेस्क्यू टीमों ने मलबे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल भिजवा दिया है। मलबे में तलाश की जा रही है कि कहीं कोई और तो नहीं दबा हुआ है। बिल्डिंग निर्माण करनेवाले बिल्डर समेत तमाम संबंधित लोग तथा आसपास के लोग रेस्क्यू आपरेशन के लिए मौके पर पहुंचे हुए हैं। अब तक जान के नुकसान की सूचना नहीं है।