आज की खबर

रायपुर दक्षिणः कांग्रेस-भाजपा के अलावा 28 प्रत्याशियों को कुल 3775 वोट… इनमें 17 को सौ से कम, कई 20-30 वाले… नोटा 1147 के साथ थर्ड

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए। भाजपा के सुनील सोनी की 46 हजार वोटों से जीत, कांग्रेस के आकाश शर्मा को मिले वोट आदि हर किसी की जानकारी में हैं। निर्वाचन दफ्तर ने शनिवार को ही आधी रात तक हर उम्मीदवार को मिले वोटों की लिस्ट जारी कर दी। इसी लिस्ट के विश्लेषण से कई दिलचस्प बातें निकल रही हैं। जैसे, रायपुर दक्षिण में कोई प्रत्याशी तीसरे नंबर पर नहीं, बल्कि 1147 वोटों से साथ नोटा थर्ड है। इस सीट से भाजपा-कांग्रेस के अलावा 28 उम्मीदवार और थे। इन सभी को कुल मिलाकर 3775 वोट ही मिल पाए हैं। इनमें से 17 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी गिनती सौ से कम है और इनमें से भी आधे प्रत्याशियों को 20-30 वोट ही मिले हैं। इनमें से कुछ ऐसे दल भी हैं, जो छत्तीसगढ़ में सामान्य चुनावों के दौरान कई सीटों पर प्रत्याशी उतारते हैं और कहीं-कहीं ज्यादा वोट भी हासिल कर लेते हैं।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कुल 1,37,195 वोट पड़े थे। इनमें भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 89220 वोटों के साथ 65.03 प्रतिशत रहा, जो छत्तीसगढ़ में पार्टी के औसत वोट शेयर से बहुत अधिक है। इसी तरह, कांग्रेस का वोट शेयर 43053 वोटों के साथ 31.38 प्रतिशत आया। यह पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस के औसत वोट शेयर से कम है। हालांकि यह थ्योरी इस नियम पर काम करती है कि अगर कोई बड़ा झोलझाल नहीं रहा तो उपचुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी का वोट शेयर बढ़ता है। इस तरह, रायपुर दक्षिण के कुल वोटों में से भाजपा और कांग्रेस को मिलाकर 96.41 वोट मिल गए। इस सीट के 1147 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी के प्रति अनुराग प्रदर्शित नहीं करते हुए नोटा पर बटन दबाया। शहरी सीट में आमतौर से नोटा गिनती में नहीं आता, लेकिन उपचुनाव में यह तो स्पष्ट हो ही गया कि इस सीट पर डेढ़ हजार लोग ऐसे भी थे, जो मतदान केंद्र तक पहुंचे और हर उम्मीदवार को खारिज कर दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button