पीएम आवास में अब तक जिनका नाम नहीं, उनके लिए मौका…फिर शुरू हो गया सर्वे, नाम जोड़ने के लिए भरना होगा फार्म
जिन लोगों के नाम अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं जुड़े हैं और उनके पास पक्के मकान नहीं है, अब उनके लिए इस योजना में शामिल होने का नया मौका मिला है। दरअसल सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर शहर और कस्बे के लिए पीएम आवास योजना का सर्वे एक बार फिर शुरू कर दिया है। पीएम आवास के लिए अब तक 18 लाख लोग रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 8 लाख से ज्यादा मकानों का फंड मोदी सरकार छत्तीसगढ़ को दे चुकी है। पीएम आवास के लिए इस फंड से मदद उन्हीं को मिलेगी, जिनके नाम सर्वे लिस्ट में हैं। जिनके नहीं हैं, जाहिर है कि यह मौका केवल उन्हीं के लिए है। शुक्रवार को पीएम आवास के लिए सर्वे की शुरुआत मुंगेली जिले से हुई है। वहां खुद डिप्टी सीएम सर्वे करवाने के लिए दो लोगों के घरों में गए और उनसे पीएम आवास के फार्म भरवाए हैं। अर्थात, यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम आवास के लिए सरकारी अमला लोगों के घर पहुंचने वाला है। जिन पात्र लोगों के यहां सर्वे वाले नहीं पहुंचते, वे पार्षदों या अपने नगरीय निकायों के जिम्मेदार लोगों से जानकारी दे सकते हैं।
पीएम आवास सर्वे 2.0 को लेकर जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रैपिड असेस्टमेंट सर्वे के तहत निकायों में ऐसे लोगों से संपर्क किया जाएगा, जिन्होंने पिछले दो साल में फार्म तो भरा लेकिन अब तक उन्हें पीएम आवास नहीं मिल पाया। अभी फार्म जमा करनेवाले ऐसे ही लोगों से संपर्क कर सरकारी अमला उनका नाम यूनिफाइड वेब पोर्टल पर दर्ज करेगा। यह काम जल्दी पूरा हो जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में शहरों में अलग-अलग जगह शिविर लगाए जाएंगे। वहां लोग जाकर फार्म भर सकेंगे और उनके नाम तुरंत ही पोर्टल पर दर्ज कर लिए जाएंगे। इसका बाद डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के पीएम हर शहर में पीएम आवास योजना के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। ृ