आज की खबर

हिरासत में मौत… गुस्साई भीड़ का बलरामपुर थाने पर हमला, तोड़फोड़… पुलिस ने भीतर से आंसूगैस दागी, फिर लाठीचार्ज

बलरामपुर थाने के वाशरूम में अस्पताल के संविदाकर्मी युवक दिलीप मंडल की मौत से गुस्साई भीड़ ने गुरुवार की शाम थाने पर ही हमला कर दिया। थाने के सामने जमकर हंगामा किया गया और भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर थाने में घुसने की कोशिश करने लगी। अचानक हुए इस उपद्रव से सकते में आई पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए भीतर से आंसूगैस के गोले दाग दिए। इसके बाद भी लोग नहीं हटे तो लाठीचार्ज की भी सूचना है। इस भीड़ में आम लोगों, मृतक के गांव के लोगों और कुछ अस्पतालकर्मियों के साथ कांग्रेसियों के भी शामिल हो जाने की बातें आ रही हैं। पुलिस ने थाना परिसर को सिक्योर कर लिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार भीड़ अब भी थाने से कुछ दूर जमी हुई है।

बलरामपुर थाने के वाशरूम में अस्पताल के संविदा कर्मचारी दिलीप मंडल का गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे उसी के गमछे से लटका हुआ शव मिला था। लोगों का आरोप है कि उसने पत्नी रीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी और इसी सिलसिले में पुलिस उसे तीन दिन से रोजाना थाने बुलाकर कथित तौर पर बुरी तरह प्रताड़ित कर रही थी। बताते हैं कि मृतक ने कुछ लोगों को बताया था कि पत्नी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस को उसी पर शक है, इसलिए बार-बार बुला रही है। हालांकि पुलिस ने रिकार्ड में दिलीप मंडल को शक में बुलाकर पूछताछ करने की बात नहीं है। बहरहाल, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दिलीप की थाने में मौत की सूचना के बाद लोग थाने के बाहर इकट्ठा होने लगे थे। शाम होते-होते गुस्सा बढ़ने लगा, और फिर भीड़ ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया। जब थाने के सामने लगी बेरिकेडिंग और रेलिंग भीड़ ने तोड़ी, तब पुलिस ने थाने के भीतर से आंसूगैस के गोले दागे। इससे गुस्सा और भड़क गया। थाने के सामने मौजूद मीडियाकर्मियों का कहना है कि आंसूगैस दागने के बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए बाहर आकर लाठीचार्ज भी किया। इससे भीड़ पीछे तो हटी है, लेकिन थाने के सामने कुछ दूरी पर इकट्ठा है। एहतियातन बलरामपुर थाने के बाहर फोर्स बढ़ा दी गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button