आज की खबर

पीएससी ने निकाली सब इंस्पेक्टर के 307, सूबेदार के 19 और पीसी के 14 पदों पर सीधी भर्ती… आवेदन इसी 23 से 21 नवंबर

सब इंस्पेक्टर की पिछली परीक्षा के नतीजे को लेकर विवादों के बीच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने सब इंस्पेक्टर के 307 पद, सूबेदार के 19 और प्लाटून कमांडरों के 14 पदों पर सीधी भर्ती निकाल दी है। सोमवार, 21 अक्टूबर को इसका विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर (पीसी) के सभी 341 पदों के लिए आनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं। आवेदन अपलोड करने का सिलसिला 23 अक्टूबर यानी बुधवार से शुरू होकर 21 नवंबर को रात 12 बजे तक चलेगा। इन आवेदनपत्रों की जांच के बाद पीएससी की ओर से लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को प्रवेशपत्र दिए जाएंगे, जो भर्ती के लिए जरूरी अर्हताओं को पूरा करेंगे। आवेदन पत्रों में गलती सुधारने का निशुल्क और सशुल्क मौका  दिया जाएगा। 27 नवंबर की रात त्रुटि सुधार के सारे आनलाइन मौके समाप्त हो जाएंगे।

पीएससी की ओर से इन पदों के लिए भर्ती की परीक्षा की तारीख जल्दी ही घोषित की जाएगी। सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा लिखित और फिजिकल तौर पर ली जाएगी। फिजिकल परीक्षा के लिए कमेटी पीएससी से ही गठित होगी। पीएससी की ओर से जारी विज्ञापन में हर पद और उसका आरक्षण भी घोषित किया गया है। इसके मुताबिक जिन पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है, उनमें सूबेदार के 19, सब इंस्पेक्टर के 278, सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) के 11, प्लाटून कमांडर के 14, सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट के 4.,सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज का 1, सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के 5 और सब इंस्पेक्टर (सायबर क्राइम) के 9 पद हैं। पीएससी ने यह भी स्पष्ट किया है कि गृह विभाग से संशोधित रिक्तियां मिलने पर जारी किए गए पदों की संख्या में बदलाव भी हो सकता है।

पीएससी की ओर से जारी किया गया विज्ञापन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button