आज की खबर

The Stambh Breaking: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को रात 1.30 बजे भारी सुरक्षा में लाया गया… तुरंत ही खबर-फोटो सिर्फ द स्तम्भ में

झारखंड के कुख्यात माफिया सरगना अमन साव (साहू) को रायपुर पुलिस रात करीब 1.30 बजे राजधानी रायपुर लेकर पहुंच गई है। गैंगस्टर अमन साव पर झारखंड में तकरीबन सौ मामले चल रहे हैं और पिछले तीन महीने में दो केस रायपुर में रजिस्टर हुए हैं। गैंगस्टर अमन को इन्हीं केस के सिलसिले में गिरफ्तारी तथा पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया है। रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की यह बड़ी कामयाबी है, क्योंकि अमन साव जैसे गैंगस्टर को झारखंड से यहां लाना कम जोखिमभरा नहीं था। उसे छह गाड़ियों के काफिले के साथ लाया गया है। झारखंड एसटीएफ के दर्जनभर से ज्यादा एके-47 तथा इंसास रायफलधारी जवान भी सुरक्षा के लिहाज से साथ में आए हैं। रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम के साथ झारखंड गई थी कि अगर गैंगस्टर अमन को कोर्ट के आदेश पर सौंपा जाता है तो उसे लाने में किसी तरह की गफलत न हो। गैंगस्टर अमन साव को रायपुर की विशेष कोर्ट के आदेश पर रविवार को ही सुबह चाईबासा जेल से निकलवाया गया। अमन साव कुछ दिन पहले तक गिरीडीह जेल में था, लेकिन वहां जेलर को धमकियां मिलने के बाद उसे चाईबासा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। अमन साव पहला बड़ा माफिया है, जिसे रायपुर पुलिस यहां दर्ज केस में पूछताछ और गिरफ्तारी के लिए रायपुर लाने में कामयाब हुई है।

गैंगस्टर अमन साव को रायपुर तथा झारखंड पुलिस रात 1.30 बजे गाड़ियों के काफिले के साथ लेकर फाफाडीह चौक स्थित क्राइम ब्रांच के परिसर में दाखिल हुई। उसे लाने से पहले परिसर को भी लगभग सील कर दिया गया था। किसी तरह कुछ मीडियाकर्मी पहुंच गए। अमन साव को हथियारबंद जवानों ने घेरकर गाड़ी से उतारा और सीधे क्राइम ब्रांच में ले गए। इसके बाद क्राइम ब्रांच के दरवाजे बंद कर दिए गए। बताते हैं कि रात में ही उसे क्राइम ब्रांच से किसी और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा। कल अमन साव को रायपुर की कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद क्राइम ब्रांच उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में है। अमन साव पर रायपुर में दो केस दर्ज हैं। पहला केस तीन माह पहले दर्ज हुआ था, जब उसका गैंग एक कारोबारी पर गोली चलाने से कुछ घंटे पहले ही पकड़ लिया गया था। उस केस में हैंडलर के साथ अमन साव का नाम आया था। दूसरा केस तेलीबांधा में हुई गोलीबारी में दर्ज किया गया था, जब शूटरों ने एक ठेका कंपनी के मालिक की कार पर गोली चलाई थी। दोनों ही मामलों में शूटरों समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा आरोपियों को क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दोनों ही वारदातों की सुपारी अमन साव गैंग के हैंडलर्स ने देश के बाहर से शिफ्ट की थी। गैंगस्टर अमन साव को लाना टेढ़ी खीर थी। उसे लाने के लिए कोर्ट तीन बार वारंट जारी चुकी थी, लेकिन झारखंड की जेल से उसे लगातार पेशियां तथा सुरक्षा कारणों से भेजा नहीं जा रहा था। इस बार कोर्ट ने उसे सशरीर 14 अक्टूबर को रायपुर की अदालत में पेश करने का वारंट जारी दिया था। इसके बाद झारखंड जेल से उसे कड़ी सुरक्षा इंतजाम के साथ रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ भेजा गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button