एमपी से कार में लाए जा रहे सवा 2 करोड़ रुपए चिल्फी बार्डर पर पकड़े गए, मंडला के तीन युवक हिरासत में
चिल्फी बार्डर पर रूटीन जांच में पुलिस ने मंडला की ओर से चिल्फी बार्डर क्रास कर कवर्धा जिले में दाखिल हुई एक कार को रुकवा लिया। कार में मंडला के तीन युवक सवार थे। पुलिस ने शक पर कार की जांच की, तो कार नोट उगलने लगी। थैलियों और कार्टूनों में 500 के नोटों की 455 गड्डियां निकल गईं। कार में बैठे तीनों युवक मंडला (मध्यप्रदेेश) का गगन जैन (33), मंडला का ही अमन जैन (30) और यहीं का नवीन ठाकुर (25) कार में रखे पैसे के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और आयकर विभाग को सूचना दे दी है। इन पैसों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, हालांकि इनकी पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को साढ़े 9 बजे नीले रंग की कार नंबर एमपी 51 सीए 9891 को बार्डर क्रास करने के बाद चिल्फी थाने की पुलिस ने जांच के लिए रोका था। इस कार में मौके पर जब नोटों की गड्डियां मिलने लगीं, तो तीनों युवकों को कार समेत चिल्फी थाने लाया गया तथा इतनी बड़ी रकम जब्ती को लेकर आला अफसरों को भी खबर दी गई। कार में मिले नोटों को गिनने के लिए चिल्फी पुलिस ने नोट गिनने वाली मशीनों का इंतजाम किया। पूरे नोट पांच-पांच सौ की गड्डियों में थे और हर गड्डी में सौ-सौ नोट थे। गड्डियां बनाने में किसी तरह की गलती नहीं की गई थी। पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ की, लेकिन नोटों का सोर्स अभी स्पष्ट नहीं है। आयकर विभाग इस मामले की डीटेल ले रहा है। हालांकि कवर्धा के कुछ लोगों का कहना है कि गहराई से छानबीन की जाए तो चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।