आज की खबर

नया रायपुर के सीएम हाउस में पूजा शुरू… साय परिवार ने किया औपचारिक गृहप्रवेश… अष्टमी तक शिफ्टिंग

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो अपने परिवार के साथ नया रायपुर में बने सीएम हाउस में शिफ्ट होंगे। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार नए सीएम हाउस में पूजा शुरू हो गई है, जिसमें साय परिवार के अधिकांश सदस्य मौजूद हैं। औपचारिक गृहप्रवेश भी हो जाने की सूचना है। माना जा रहा है कि दुर्गा अष्टमी तक सीएम साय और परिवार नवा रायपुर में ही शिफ्ट हो जाएगा। द स्तंभ ने एक माह पहले यह संभावना जाहिर कर दी थी कि नवरात्रि में सीएम साय नया रायपुर में शिफ्ट हो सकते हैं। बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि छत्तीसगढ़ के 24 साल पुराने सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस को खाली किया जाएगा या नहीं। माना जा रहा है कि कुछ दिन तक सीएम हाउस कार्यालय यहीं से चलेगा। इसके शिफ्ट होने के बाद सीएम हाउस का पूरा कामकाज नवा रायपुर से ही चलेगा।

आपको बता दें कि सीएम साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नया रायपुर के सीएम हाउस में ही शिफ्ट होना चाहते थे। इसलिए काफी दिन तक उनका परिवार सिविल लाइंस स्थित मौजूदा सीएम हाउस में नहीं आया था। लेकिन नया रायपुर में निर्माणाधीन सीएम हाउस के बारे में सीएम साय को विशेषज्ञों ने बताया था कि उसमें कुछ जरूरी सुधार चल रहे हैं। इनका दो-तीन माह से पहले पूरा होना मुश्किल है और हड़बड़ी में सुधार करवाना भी उचित नहीं है। उस बंगले में सिक्योरिटी को लेकर कुछ इश्यू आए थे, जिसे जरूरत के अनुरूप सुधारा जा रहा था। इसलिए सीएम साय और परिवार सिविल लाइंस स्थित बंगले में शिफ्ट हो गया। लेकिन वे नए सीएम हाउस के काम की प्रगति को लेकर लगातार जानकारियां लेते रहते थे। महीनेभर पहले वे पूरा सीएम हाउस देख आए थे। बता दें कि मंत्री रामविचार नेताम करीब डेढ़ माह पहले नया रायपुर स्थित बंगले में शिफ्ट हो चुके हैं। सीएम साय के शिफ्ट होने के बाद मंत्रियों-अफसरों का नया रायपुर में शिफ्ट होने का सिलसिला तेज हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button