आज की खबर

सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए… निर्वाचन निर्विरोध

विक्रम सिसोदिया महासचिव, सांसद बृजमोहन और बघेल तथा मंत्री केदार उपाध्यक्ष

सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। वे छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री होंगे, जो छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष बने हैं। न्यू सर्किट हाउस में कुछ देर पहले खत्म हुई ओलिंपिक संघ की चुनावी बैठक के बाद सीएम साय समेत पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा की गई है। विक्रम सिसोदिया ओलिंपिक संघ के महासचिव चुने गए हैं। इसी तरह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल तथा वनमंत्री केदार कश्यप को छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। इसी पद के लिए पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, संजय पिल्लै, गजराज पगारिया, शरद शुक्ला, कैलाश मुरारका, रमेश श्रीवास्तव और सुनील अग्रवाल को भी निर्विरोध चुना गया है।

ओलिंपिक संघ के चुनाव में महासचिव पद के लिए केवल विक्रम सिसोदिया का ही नाम था, इसलिए उन्हें निर्विरोध महासचिव घोषित किया गया। रविवार को दोपहर हुई बैठक में सभी खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ ओलिंपिंक संघ के संयुक्त सचिव के लिए श्रीराम जाखड़, , आर राजेंद्रन, अकरम खान, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह रघुवंशी, मनोज अग्रवाल और समीर खान को चुना गया है। संजय मिश्रा संघ के कोषाध्यक्ष होंगे। कार्यसमिति के 12 सदस्यों का चुनाव भी हुआ है। इनमें विजय अग्रवाल, मोहन लाल, अवतार सिंह जुनेजा और प्रशांत राय निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button