आज की खबर

रायपुर के बच्चे तो ऐसे नहीं थे… स्कूल में छात्रों के दो ग्रुप भिड़े और चला चाकू… तीन घायल दो अरेस्ट और सभी नाबालिग

आनलाइन शापिंग कंपनियों और असामाजिक तत्वों ने राजधानी रायपुर में बड़ों ही नहीं बल्कि नाबालिगों और स्कूली बच्चों में इतने चाकू सप्लाई कर दिए हैं कि अब स्कूलों में भी चाकू चलने लगे हैं। मंगलवार को राजेंद्रनगर इलाके के एक स्कूल में 11वीं वाले बच्चों के दो ग्रुप भिड़े और चाकू चल गया। छात्रों के दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। यह झगड़ा आज भी हुआ तो एक छात्र अपने से बड़े सहपाठियों को लेकर पहुंच गया। उन्हीं में से एक ने चाकू निकाला और दूसरे निहत्थे ग्रुप के तीन लड़कों पर चला दिया। तीनों को चाकू लगा है, लेकिन हालत गंभीर नहीं है। यकीन करेंगे कि जिन छात्रों ने चाकू चलाए, दोनों नाबालिग हैं। पुलिस ने तीनों घायल छात्रों को अस्पताल भेजा और दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

रायपुर के स्कूल में छात्रों के बीच ही चाकूबाजी की यह खबर शहर के लोगों को परेशान करने वाली है। हालांकि इससे पहले भी स्कूलों में दो गुटों से झगड़े हुए हैं, लेकिन किसी छात्र ने अपने स्कूल बैग से चाकू निकालकर दूसरे को मारा हो, ऐसी वारदातें रेयर ही हैं। मामूली झगड़े में एक ग्रुप के छात्रों ने दूसरे ग्रुप के तीन छात्रों को चाकू मारा, इस बात से पुलिस भी हैरान है। नाबालिगों की गिरफ्तारी की जा रही है। द स्तंभ के पास स्कूल का नाम-पता है, लेकिन इसे प्रकाशित नहीं कर रहे हैं। शहर के कुछ स्कूलों में बम फोड़ने और परिसर के बाहर एक-दूसरे से लड़ने तथा बुलाए गए बदमाशों द्वारा चाकू निकालने से घुमाने की कुछ घटनाएं हुईं, लेकिन परिसर में बाकायदा छात्रों के बीच इस तरह की चाकूबाजी की रिपोर्ट नहीं के बराबर हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि चाकू चलाने वाले भी नाबालिग हैं, इसलिए ऐसा वार भी हो सकता था, जिससे पीड़तों की जान पर बन आए। गनीमत है कि ऐसा नहीं हुआ। अफसरों ने इस वारदात के बाद स्कूल के प्रबंधन को भी बुलवा लिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button