आज की खबर

साय सरकार के बदले तेवर का असर मंत्रियों तक… स्वास्थ्य मंत्री ने भरी बैठक में सिम्स के डीन-सुप्रिंटेंडेंट को किया सस्पेंड

बिलासपुर के छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (सिम्स) की अधिशासी समिति की बैठक में उस वक्त सब सन्न रह गए, जब बैठक के बीच ही स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सिम्स के डीन डा. केके सहारे और सुप्रिंटेंडेंड डा. एसके नायक को सस्पेंड करने के लिए कह दिया। बैठक के दौरान मंत्री जायसवाल सिम्स की लगातार शिकायतें, मरीजों को होने वाली परेशानी तथा लापरवाही के आरोपों पर नाराज थे। मंत्री ने दोनों आला अफसरों को सस्पेंड करने के निर्देश देने के साथ-साथ सिम्स अस्पताल की कार्यशैली पर पूरे प्रबंधन को फटकार लगाई है और इसे तुरंत सुधारने के लिए कहा है।

किसी भी विभाग की बैठक के दौरान ऐसे मामले कम ही आए हैं, जब मंत्री ने मौके पर ही सबसे बड़े अफसरों के सस्पेंशन आदेश जारी कर दिए हों। इसे पिछले कुछ दिनों से साय सरकार के बदले तेवर से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सस्पेंशन आदेश जारी करने के बाद खुद मंत्री जायसवाल ने कहा कि साय सरकार सुशासन की पक्षधर है। सरकार के सामने गरीब जनता का हित सर्वोपरि है। सरकारी अस्पतालों में आमतौर से ऐसे लोग पहुंचते हैं, जो प्राइवेट अस्पतालों का खर्च सहन नहीं कर सकते। ऐसे लोगों के साथ अगर अस्पताल का प्रबंधन और सिस्टम न्याय नहीं कर पा रहा है, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मंत्री जायसवाल ने सस्पेंशन के निर्देश देने के बाद अस्पताल की अधिशासी समिति की बैठक में शामिल डाक्टरों तथा सिम्स के पूरे स्टाफ से आग्रह किया है कि वे सेवाभाव से काम करें, ताकि अस्पताल आने वालों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button