आज की खबर

दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत में चेयरकार का टिकट समता से 115 रुपए ज्यादा… पर यात्रा का समय 3 घंटे कम

दुर्ग से रायपुर होकर विशाखापट्नम जाने-आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस के लिए मंगलवार से टिकट बुकिंग शुरू हो गई। वंदेभारत को विशाखापटनम पहुंचने में 8 घंटे लगेगें, अभी समता सुपरफास्ट 11 घंटे में विशाखापट्नम पहुंचा रही है। खास बात ये है कि अगर आप चेयरकार का टिकट लेंगे, नाश्ता-लंच और डिनर भी नहीं लेंगे तो दुर्ग से वाल्टेयर के लिए 1150 रुपए का टिकट है। यह समता के स्लीपर क्लास के टिकट से 115 रुपए ही ज्यादा है। इसके अलावा रेलवे ने वंदेभारत के सभी क्लास का किराया तय कर दिया है, क्योंकि 20 तारीख से यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी।

दुर्ग से विशाखापटनम की दूरी 565 किमी है। सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने मीडिया को बताया कि दुर्ग से छूटकर यह ट्रेन रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम और विजयनगरम में ठहरेगी। वापसी में भी स्टापेज यही रहेंगे। वंदेभारत एक्सप्रेस का सबसे महंगा टिकट एक्जीक्यूटिव क्लास का होगा। यह नाश्ते के अलावा लंच या डिनर के साथ 2825 रुपए तथा बिना खाने के 2410 रुपए तय किया गया है। रायपुर से यह क्रमशः 2695 रुपए तथा 2300 रुपए होगा। रायपुर से ही सिंपल चेयरकार का किराया खाने सहित 1495 रुपए तथा बिना खाने के 1150 रुपए रहेगा। जबकि रायपुर से समता एक्सप्रेस से एसी सेकंड क्लास में विशाखापट्नम जाएं तो किराया 1265 रुपए पड़ता है। इस तरह, एसी के किराए में 115 रुपए ज्यादा लेकर वंदेभारत एक्सप्रेस 3 घंटे का सफर भी बचाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button