आज की खबर
नशे पर रायपुर पुलिस का वार…गुरदासपुर से लाई गई 32 लाख की अफीम पकड़ी…पंजाब जाकर कसेंगे शिकंजा
छत्तीसगढ़ में नशे के फैलाव पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चिंता जताने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ पुलिस को तगड़े प्रहार के निर्देश दिए हैं। रायगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को गांजे के नेटवर्क को ध्वस्त किया, तो कुछ घंटे के भीतर रायपुर पुलिस ने पंजाब के गुरदासपुर से लाई गई 32 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 2 किलो से अधिक अफीम पकड़ ली। पुलिस ने पुख्ता सूचना पर पंडरी में एक्सप्रेस-वे के नीचे कुलजिंदर सिंह नाम के व्यक्ति को पकड़कर उससे अफीम बरामद की है। अफीम पंजाब से लाई गई थी, इसलिए पूरे स्मगलिंग नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें पंजाब रवाना हो रही हैं।
रायपुर में एसएसपी संतोष कुमार सिंह पिछले आठ माह से नशे के खिलाफ निजात अभियान चला रहे हैं। इस अभियान को तेज करने के लिए केवल नारकोटिक्स मामलों के लिए अलग टीम बना दी गई है। इसी टीम को खबर मिली थी कि एक्सप्रेस-वे के नीचे एक्टिवा पर सवार एक व्यक्ति के पास अफीम है। एसएसपी ने इस कार्रवाई के लिए एएसपी लखन पटले तथा सिविल लाइंस सीएसपी अनुराग झा को तैनात किया। मौके पर सादी वर्दी में पहुंची पुलिस टीमों ने घेरा डाला और भनक लगने से पहले ही कुलजिंदर को दबोच लिया। उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई, तो डिक्की से 2.106 किलोग्राम अफीम निकली। बड़ी मात्रा में अफीम मिलने से पुलिस खुद हैरान रह गई तथा कुलजिन्दर को थाने लाया गया। कुलजिंदर गुरदासपुर के कल्लूसोहना गांव का रहनेवाला है। इसे सिविल लाइंस पुलिस ने 475/24 धारा 18 (बी) नारकोटिक्स एक्ट का केस लगाकर जेल भेज दिया है।
अफीम तस्करी की जड़ तक जाएगी पुलिस
कुलजिंदर से पूछताछ के आधार पर पुलिस जब्त अफीम के मामले में स्मगलरों की तह तक जाने की रणनीति बना रही है। इस मामले में डेडिकेटेड टीम ने सैकड़ों काल्स और मैसेजेस का विश्लेषण किया है। रायपुर में कुछ और लोगों को घेरने की तैयारी है। एक टीम पंजाब जाने की तैयारी में है, ताकि उन लोगों को घेरा जा सके, जिनसे कुलजिंदर को अफीम मिली थी।