भिलाई में रात से बवालः भूपेश से दुर्व्यवहार में डेढ़ दर्जन गिरफ्तार-रिहा…इनमें एक से अपहरण-मारपीट में कांग्रेसियों पर दो केस
भिलाई निगम सभापति चंद्राकर भी आरोपी, रात में ही घर में पुलिस का छापा, नहीं मिले
पूर्व सीएम भूपेश बघेल से दुर्व्यवहार के मामले में सोमवार रात दर्जनभर युवकों की गिरफ्तारी के समय से भिलाई में सियासी बवाल शुरू हुआ, जो मंगलवार को भी थमा नहीं है। इससे ठीक पहले, भूपेश बघेल के कुछ समर्थकों ने इन युवकों में एक की पहचान की और उसे थाने लेकर पहुंच गए। पुलिस ने उसे तो गिरफ्तार किया है, लेकिन उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने भिलाई-चरोदा निगम के सभापति कृष्ण चंद्राकर और साधियों के खिलाफ अपहरण तथा मारपीट की एफआईआर दर्ज कर ली। बात यह आ रही है कि भूपेश समर्थक सभापति तथा साथियों ने वीडियो में युवक को पहचानकर उसे उठा लिया, पीटते हुए थाने लेकर आए और वहां भी पीटा। यह बात भिलाई में आधी रात फैली तो भाजपा कार्यकर्ता भी भिलाई-3 थाने पहुंच गए और हंगामा होने लगा। इस मामले में भाजपा विधायक रिकेश सेन भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे थे। उन्होंने वहां चेतावनी दी कि गुंडागर्दी नहीं चलेगी। कांग्रेसी भी पहुंचे, तब पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों के टकराव को रोका। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपहरण-मारपीट की एफआईआर की, तब मामला किसी तरह शांत हुआ और सभापति कृष्ण चंद्राकर के घर में गिरफ्तारी के लिए छापा मारा, लेकिन वे नहीं मिले। उधर, मंगलवार को सुबह कांग्रेसियों ने थाने के घेराव का ऐलान कर दिया। इसके बाद भिलाई-3 थाना और आसपास काफी फोर्स लगाई गई है, ताकि टकराव टाला जा सके।
इस विवाद में पांच दिन पहले का एक और मामला कनेक्ट हो गया है, जिसमें दो लोगों के बीच विवाद के बाद बजरंग दल ने थाना घेरा था और एफआईआर करवाई थी। इसी मामले को लोकर बजरंग दल सिरसा गेट चौक पर प्रदर्शन कर रहा था। इसी बीच, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला भिलाई निवास से कांग्रेस के धरनास्थल जाने के लिए सिरसा गेट पर पहुंचा, तभी कुछ युवकों ने काफिला रोक लिया। पूर्व सीएम का आरोप था कि युवक बजरंग दल के थे और उनके तथा सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। तब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रायपुर में थे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से परोक्ष तौर पर चेतावनी जारी की गई कि जिस तरह का व्यवहार पूर्व सीएम के साथ हुआ, भाजपा नेताओं के साथ भी हो सकता है। इसके बाद भिलाई से रायपुर तक पुलिस अलर्ट हो गई। आरोप-प्रत्यारोपों के बीच पुलिस ने कल शाम से रात तक पूर्व सीएम भूपेश से दुर्व्यवहार के मामले में दर्जनभर युवकों को राउंडअप किया। इसी दौरान निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर समेत भूपेश समर्थक पी रमन्ना राव, अभिषेक वर्मा, नजरूल इस्लाम और पप्पू चंद्राकर आदि अमित लखवानी नाम के युवक को लेकर थाने पहुंच गए। इस युवक की तरफ से बाद में जो रिपोर्ट की गई है, उसके मुताबिक कांग्रेसियों ने युवक को घर से उठाया और उसे कब्जे में लेकर पीटते हुए थाने लेकर आए। आरोप तो यह भी लगाया गया कि युवक को थाने में भी कांग्रेसियों ने पीटा, हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है। यह खबर देर रात फैली तो बड़ी संख्या में भाजपाई भी थाने के सामने जमा हो गए तथा जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने लखवानी और सिंह की अलग-अलग रिपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दो केस दर्ज किए, तब मामला शांत हुआ। इस बीच, कांग्रेस ने सुबह 11 बजे भिलाई-3 थाने का घेराव का ऐलान कर दिया। इस वजह से पुलिस ने भी पुख्ता एहतियाती इंतजाम किए हैं।