सौम्या के भाई अनुराग, रानू के भाई पीयूष, विश्नोई के ससुराल में बेनामी प्रापर्टी की तलाश…छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, झारखंड में ईओडब्लू के छापे
जहां बेनामी निवेश के संकेत मिले, ईओडब्लू के उन राज्यों में 19 जगह छापे
कोल घोटाले में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज करने के बाद ईओडब्लू ने आईएएस रानू साहू के भाई पीयूष साहू की झारखंड में बेनामी संपत्ति, सौम्या चौरसिया के भाई अनुराग चौरसिया की बेंगलुरू में बेनामी प्रापर्टी तथा आईएएस समीर विश्नोई के ससुराल में बेनामी प्रापर्टी के शक में शुक्रवार को सुबह छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, कर्नाटक और झारखंड में 19 जगह छापे मारे हैं। छत्तीसगढ़ में गरियाबंद के पांडुका, रायगढ़, कोरबा और भिलाई में ईओडब्लू की छापामार टीमें जांच कर रही हैं। राजस्थान के अनूपगढ़ में गौरव गोदारा के निवास पर छापेमारी की गई है।
सभी जगह कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि रानू साहू, समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया तथा उनके रिश्तेदारों से ईओडब्लू ही नहीं, ईडी ने भी कई बार पूछताछ की थी और शक है कि भ्रष्टाचार के पैसे कथित तौर पर इन्हीं लोगों पर लगाए गए, जिनके यहां छापे पड़े हैं। ईओडब्लू की टीमों ने सभी जगह सुबह 7 बजे एक साथ छापा मारा। गरियाबंद के पांडुका में रानू साहू के मायके में ईओडब्लू की टीम जांच कर रही है। यहां पहले भी छापेमारी की जा चुकी है। भिलाई में होटल संचालक के निवास को कार्रवाई के दायरे में लिया गया है। कोरबा में एक ठेकेदार के यहां छापा मारा गया था, लेकिन घर बंद होने की वजह से वहां नोटिस चस्पा किया गया है।
आरोपियों का पैसा लगा होने का संदेह
राजस्थान, झारखंड और बेंगलुरू समेत सभी 19 ठिकानों पर हुई छापेमारी में क्या मिला, अब तक ईओडब्लू ने इसका खुलासा नहीं किया है। पांडुका समेत कुछ ठिकाने ऐसे हैं, जहां पहले भी छापेमारी की जा चुकी है। छापे आय से ज्यादा संपत्ति को एस्टेबलिश करने के हिसाब से मारे गए हैं। जिन लोगों को कार्रवाई के दायरे में लिया गया है, ईओडब्लू को लगता है कि इनकी खरीदी गई प्रापर्टी में आरोपियों का पैसा लगा है। अफसरों ने बताया कि तीनों राज्यों के लिए ईओडब्लू की टीमें 14 अगस्त की रात ही रायपुर से रवाना हो गई थीं। छत्तीसगढ़ के छापामार दस्तों को सुबह 4 बजे भेजा गया था। दूसरे राज्यों को छोड़कर बाकी टीमें शुक्रवार रात तक रायपुर लौट जाएंगी।