पावर कंपनी में चेयरमैन IAS दयानंद ने किया ध्वजारोहण, बिजली इंजीनियरों और कर्मियों के काम की जमकर तारीफ
छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेयरमैन आईएएस पी दयानंद ने ध्वजारोहण किया और इस मौके पर उन्होंने बंपर बिजली उत्पादन और इनोवेशन के लिए बिजली कंपनी के इंजीनियरों तथा अफसर-कर्मचारियों की जमकर तारीफ की। आईएएस दयानंद ने कहा कि हमारी पॉवर कंपनी ने छत्तीसगढ़ में इस साल उत्पादन का इतिहास रच दिया है। बिजली घरों में सबसे कम ऑइल और ऑक्जलरी खपत के नए र्कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पारेषण क्षमता के विस्तार और मजबूती के लिए कंपनी के अफसर-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी आरके शुक्ला, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी भीमसिंह कंवर, जनरेशन कंपनी के एमडी एसके कटियार, ईडी एचआर अशोक कुमार वर्मा, चीफ इंजीनियर विनोद कुमार अग्रवाल, विंग कमाण्डर एके श्रीनिवास राव समेत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। चेयरमैन दयानंद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पावर कंपनी का पूरा अमला युद्धस्तर पर काम कर रहा है। अभी 3 हजार 6 सौ मेगावाट पारेषण क्षमता अर्जित की गई है। कंपनी ने केवल सात माह में अति उच्चदाब के 2 सब स्टेशन तथा 12 नए ट्रांसफॉमर शुरू किए हैं। 203 सर्किट किमी लाइन बिछाई गई है। उच्चदाब के 176 तथा निम्नदाब के 1 लाख से ज्यादा उपभोक्ता बझढ़े हैं। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने भी इन्हीं सात महीनों में 33/11 केवी के 98 सब स्टेशन बनाए, 45 सब स्टेशनों की ताकत बढ़ाई तथा 47 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर कीर्तिमान बनाया है।
उत्कृष्ट कार्य के लिए अफसर-कर्मी सम्मानित
समारोह में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी भी पुरस्कृत किए गए। सतर्कता विभाग के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी आरके साहू, सुरक्षा निरीक्षक प्रभुशरण सिंह एवं बैन्ड दल के ताराचंद बेन के परेड की प्रस्तुति दी। समारोह का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र ने किया।