गरियाबंद में बृजमोहन ने फहराया राष्ट्रध्वज, शहीद के परिजन को किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर से 8 बार के विधायक रह चुके सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गरियाबंद जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में बुधवार को ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। बृजमोहन ने सीएम साय के संदेश का वाचन किया तता खुशहाली के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी आकाश में छोड़े। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की परंपरा की रंगारंग प्रस्तुति दी। सांसद बृजमोहन ने इन कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अग्रवाल ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गरियाबंद पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल का ऐतिहासिक स्वागत हुआ। नगर के तिरंगा चौक पर उनके लिए रेड कारपेट बिछाई गई इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर गुलाब की पंखुड़ियां की बौछार की गई। सांसद बृजमोहन को बूंदियों से तौला भी गया। इस स्वागत पर बृजमोहन ने कहा- “यह जनता का प्यार है, जिसने उन्हें यहाँ तक पहुँचाया है। जनता के इस स्नेह और विश्वास के बिना यह संभव नहीं हो पाता। वे इस विश्वास और समर्थन के लिए सदैव आभारी रहेंगे और पूरी निष्ठा से जनसेवा करते रहेंगे।”