शासन

प्रशासनिक सर्जरी…रायपुर-बिलासपुर के कमिश्नर और महासमुंद, बीजापुर व कोरिया के कलेक्टर बदले…20 आईएएस को मिली नई जिम्मेदारियां

पुष्पेंद्र मीणा होंगे पीएससी के नए सचिव, रजत बंसल देखेंगे ग्रामीण पीएम आवास

साय सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रायपुर और बिलासपुर के कमिश्नर बदल दिए हैं। यही नहीं, बीजापुर और कोरिया में भी नए कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा आईएएस किरण कौशल को नया चिकित्सा शिक्षा आयुक्त (सीएमई) नियुक्त किया गया है। पीएम आवास में बड़े काम को ध्यान में रखते हुए सरकार ने रजत बंसल को कमिश्नर मनरेगा के साथ-साथ पीएम आवास-ग्रामीण का संचालक बनाया है।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के सचिव मुकेश बंसल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रतिनियुक्ति से लौटी आईएएस रितु सेन को दिल्ली में ही सीएसआईडीसी की ओएसडी नियुक्त किया है। वे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को रिपोर्ट करेंगी। आईएएस महादेव कावरे रायपुर के नए कमिश्नर बनाए गए हैं। आईएएस नीलम नामदेव एक्का को कमिश्नर बिलासपुर पदस्थ कर दिया गया है। इसी तरह, आईएएस विनय कुमार लंगेह को महासमुंद का नया कलेक्टर बनाया गया है। आईएएस चंदन संजय त्रिपाठी कोरिया की नई कलेक्टर होंगी। आईएएस संबित मिश्रा बीजापुर के कलेक्टर बनाए गए हैं।

जनक पाठक होंगे उच्च शिक्षा आयुक्त

जारी सूची के मुताबिक आईएएस अन्बलगन पी को मौजूदा दायित्वों के साथ-साथ सचिव जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस जनक पाठक उच्च शिक्षा आयुक्त होंगे। आईएएस शारदा वर्मा सचिव वाणिज्यिक कर (पंजीयन) के पद पर पदस्थ किया गया है। बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय मंत्रालय में विशेष सचिव नियुक्त किए गए हैं। आईएएस चंदन कुमार विशे्ष सचिव वित्त के साथ-साथ विशेष सचिव जीएडी तथा हेल्थ की जिम्मेदारी भी देखेंगे। आईएएस संजीव कुमार झा को मौजूदा दायित्वों के साथ संचालक विमानन का प्रभार भी दिया गया है। आईएएस पुष्पेंद्र मीणा कमिश्नर जीएसटी पदस्थ किए गए हैं। उन्हें पीएससी के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। आईएएस पुष्पा साहू को वन विभाग के संयुक्त सचिव के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। आईएएस रितेश कुमार अग्रवाल को चिप्स से हटाकर संचालक के तौर पर कोष-लेखा तथा पेंशन मामलों के लिए पदस्थ कर दिया गया है। उनकी जगह आईएएस प्रभात मलिक को चिप्स का प्रभार देते हुए उन्हें संयुक्त सचिव-सुशासन नियुक्त किया गया है। आईएएस जयश्री जैन ग्रामीण आजीविका मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन की संचालक बनाई गई हैं। 2021 बैच के आईएएस वासु जैन को नारायणपुर में एसडीओ राजस्व पदस्थ किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button