मोदी सरकार से बिलासपुर एयरपोर्ट को 55 करोड़, अंबिकापुर को 90 करोड़, जगदलपुर को 70 करोड़ का फंड
उड़ान योजनाः छत्तीसगढ़ के 3 एयरपोर्ट पर 215 करोड़ के फंड से चल रहा काम
रीजनल एयरपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार क्षेत्रीय संपर्क योजना चला रही है। इस योजना में छत्तीसगढ़ के तीन स्थानीय एयरपोर्ट बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर का चयन करके इन हवाई अड्डों के विकास के लिए 215 करोड़ रुपए का फंड केंद्र सरकार ने आवंटित किया है। इस पर काम भी शुरू हो गया है।
छत्तीसगढ़ में रायपुर एयरपोर्ट तो डेवलप है, लेकिन बिलासपु, अंबिकापुर और जगदलपुर एयरपोर्ट पर लगातार अंतर्देशीय फ्लाइट चलाने के प्रयासों में कोई न कोई अवरोध आ ही रहा है। फ्लाइट्स शुरू होती हैं, लेकिन रेगुलर नहीं चल पातीं। पैसेंजर्स की कमी नहीं है, इसके बावजूद कामयाबी नहीं मिल रही है। इसीलिए केंद्र सरकार ने उड़ान योजना में तीनों एयरपोर्ट को चिन्हित कर अंबिकापुर के लिए 90 करोड़, बिलासपुर के लिए 55 करोड़ और जगदलपुर के लिए 70.13 करोड़ रुपए का फंड मंजूर किया था, जिस पर काम चल रहा है। यह जानकारी राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के अतारांकित प्रश्न के जवाब में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने दी है। राज्यसभा सांसद ने यह भी पूछा था कि राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत प्रमुख पर्यटक आकर्षणों पर हेलीकॉप्टर टैक्सियों को बढ़ावा देने की योजनाओं की स्थिति है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसकी जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पास नहीं है।