सांसद बृजमोहन ने रोटरी कास्मो. के कार्यक्रम में 20 बच्चों को 4 लाख रु स्कालरशिप बांटी
रायपुर से भाजपा सांसद तथा पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को रोटरी क्लब रायपुर कॉस्मोपॉलिटन के एक कार्यक्रम में राजधानी के 20 विद्यार्थियों को स्कालरशिप के रूप में करीब 4 लाख रुपए के चेक प्रदान किए हैं। रोटरी क्लब का यह आयोजन पिछले 15 साल से चल रहा है, जिसमें बृजमोहन ही हर साल स्कालरशिप बांटते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिटन के अध्यक्ष आशीष नथानी और पूर्व अध्यक्ष कीर्ति व्यास भी उपस्थित थे।
रायपुर ग्रामीण के लिए 1 करोड़ रुपए की घोषणा
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। मंगलवार को रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन ने रायपुर ग्रामीण के मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि यहां से मिली 1 लाख 7 हजार वोटों की लीड उनकी बड़ी जीत में काफी अहम रही। उन्होंने रायपुर उत्तर में विधायक पुरंदर मिश्रा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उत्तर के मतदाताओं का भी आभार जताया।