धमतरी-जगदलपुर फोरलेन का प्रोजेक्ट तैयार…केशकाल में 11 किमी फ्लाईओवर…दूरी दो घंटे कम होगी
रायपुर से बलौदाबाजार तक की सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिलने के बाद सड़कों के मामले में एक और बड़ी खबर यह है कि रायपुर से धमतरी होकर जगदलपुर के बीच जो फोरलेन रोड बननी है, उसके धमतरी से जगदलपुर तक के हिस्से का डीपीआर तैयार हो गया है। इस नेशनल हाईवे पर अभी रायपुर से धमतरी तक फोरलेन कंप्लीट हुई है। इसका बड़ा हिस्सा एलिवेटेड-वे यानी ऊंचाई पर चलने वाली सड़क है। धमतरी से जगदलपुर के बीच जो फोरलेन बनाई जाएगी, उसमें भी बड़ा हिस्सा एलिवेटेड तो रहेगा ही, खास बात यह है कि केशकाल घाट के लिए 11 किमी का पूरा फ्लाईओवर बनाने का प्लान है। फोरलेन पूरा होने के बाद रायपुर से जगदलपुर की दूरी 2 घंटे कम हो जाएगी, जो अभी सामान्य परिस्थितियों में 6 घंटे से कम नहीं है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने मिलकर यहां सड़कों का नेटवर्क मांगा था। गडकरी ने अलग-अलग प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद छत्तीसगढ़ में नई सड़कों के लिए तकरीबन 33 सौ करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस फंड में रायपुर-बलौदाबाजार सड़क के साथ-साथ धमतरी से जगदलपुर तक की फोरलेन भी शामिल है। रायपुर से जगदलपुर होकर आंध्र तक जाने वाली यह सड़क नेशनल हाईवे है। रायपुर से जगदलपुर तक की सड़क इसलिए अपग्रेड की जा रही है, क्योंकि बस्तर को शेष प्रदेश से जोड़ने के लिए सीधा रेलमार्ग नहीं है। केवल रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे ही है। रायपुर से धमतरी तक फोरलेन बन गई है, उस पर ट्रैफिक भी चल रहा है। लेकिन धमतरी से जगदलपुर रोड बिना डिवाइडर वाली टू-लेन है और ट्रैफिक भी अच्छा खासा है। केशकाल घाट पर यह और संकरी है, इसलिए वहां काफी वक्त लगता है। अफसरों का मानना है कि इस हिस्से के फोरलेन होने तथा केशकाल घाट के आसपास 11 किमी का फ्लाईओवर बनने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।