बिजली कंपनी के 13 अफसर कर्मचारी एक साथ रिटायर, एमडी शुक्ला ने किया सम्मान
छत्तीसगढ़ पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी से 30 जून, रविवार को 13 अफसर-कर्मचारी एक साथ रिटायर हो जाएंगे। छुट्टियों की वजह से इन्हें शुक्रवार को ही विदाई देते हुए ट्रांसमिशन-डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी राजेश कुमार शुक्ला ने प्रशस्तिपत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जो अफसर-कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, उनमें एसई-सिविल सुशील बाजपेयी, स्टाफ ऑफिसर विनोद मेश्राम, एसडीओ दीपक नायक, एसडीओ अनंत मिस्त्री, एसडीए उमेश ब्रम्ह तथा परीक्षण-लाइन सहायकों में प्रयाति सिंह, नरेंद्र देवांगन, अमर सिंह कंवर, मनोहर लाल शेल्के, उमेश जोशी तथा अन्य कर्मचारियों में लखपति सिंदूर, प्रीतलाल साहू एवं एस भानूमति शामिल हैं। इन अफसर-कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल के अनुभव भी साझा दिए। विदाई के मौके पर हुए आयोजन में ईडी केएस मनोठिया, ईडी एमएस चौहान और ईडी संजय पटेल के साथ चीफ इंजीनियर डीके तुली और एक अम्बष्ट विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मैनेजरग (पी एंड एस) राजेश सिंह ने किया।