आज की खबर

राजेश मूणत की कलेक्टर को चिट्ठीः पश्चिम के प्लान पर सभी पार्षदों-अफसरों के साथ जल्द हो बड़ी बैठक

पूर्व मंत्री तथा दिग्गज भाजपा विधायक राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम के लिए आने वाले 5 साल में विकास का रोडमैप बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि पांच साल के प्लान के लिए क्षेत्र के सभी 20 पार्षदों के साथ इलाके के राजस्व, निर्माण और निगम अफसरों के साथ जल्दी ही बड़ी बैठक जरूरी है, ताकि नई जरूरतों और नागरिक सुविधाओं पर विस्तार से कार्ययोजना बनाई जा सके। इस प्रस्तावित बैठक में मूणत ने कलेक्टर तथा निगम आयुक्त से भी उपस्थिति का आग्रह किया है। हालांकि बैठक की तारीख रायपुर कलेक्टर से जवाब आने के बाद तय होगी।

रायपुर पश्चिम में डेवलपमेंट का रोडमैप तैयार करने के लिए वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत एक हफ्ते से सड़कों पर उतरे हुए हैं। पिछले सात दिन में वे तीन बार पूरे क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों का पैदल दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से उनकी जरूरतें पूछी हैं। यही नहीं, अपनी टीम को क्षेत्र में यह जानकारी लेने के लिए सक्रिय किया है कि किन इलाकों में नई सड़कें तथा नागरिक सुविधाओं का नया इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी है। खासतौर पर यह देखा जा रहा है कि किन इलाकों में ट्रैफिक जाम होने लगा है, जिसके लिए सड़क या चौराहों का तुरंत चौड़ीकरण जरूरी है।

आरोप-प्रत्यारोप नहीं, काम पर यकीनः मूणत 

द स्तंभ से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि क्या काम हुआ और क्या नहीं हुआ, इस मुद्दे पर वे आरोप-प्रत्यारोप लगाने में विश्वास करने के बजाय इस बात पर फोकस हैं कि अब क्या हो सकता है। पिछले पांच साल में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ नई आवश्यकताएं उभरी हैं, आबादी बढ़ने से नागरिक सुविधाओं में सुनियोजित वृद्धि भी जरूरी है। इसलिए पांच साल का रोडमैप बनाने के लिए बड़ी बैठक जरूरी है, जहां सभी दलों के पार्षद अपनी जरूरतों को सकारात्मक तरीके से शासन-प्रशासन के सामने रख सकें। उन्होंने कहा कि बैठक में कलेक्टर समेत राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी की आवश्यकता इसलिए भी रहती है, क्योंकि वे बता सकते हैं कि क्या काम तुरंत हो सकते हैं और किन कार्यों में प्रक्रिया पूरी करने में कुछ समय लगेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button