सरगुजा में एसडीएम, क्लर्क, प्यून, होमगार्ड को एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत में पकड़ा
एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरगुजा में उदयपुर के एसडीएम भागीरथी खांडे, उनके क्लर्क, प्यून और होमगार्ड को एक ग्रामीण से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ग्रामीण से जमीन के एक केस की अपील खारिज करने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी। उसने एसीबी को खबर दी, जिस आधार पर टीम ने एसडीएम समेत 4 लोगों को पकड़ा और रिश्वत की रकम बरामद कर ली। ग्रामीण ने यह भी बताया कि एसडीएम ने उसकी 50 डिसमिल जमीन अन्य व्यक्ति के नाम करवा ली थी। एसीबी ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है।
एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर के एक ग्रामीण की पैतृक जमीन के मालिकाना हक को लेकर उसके परिजन ने अपील लगाई थी। अपील खारिज करने तथा ग्रामीण के पक्ष में फैसला करने के लिए एसडीएम की ओर से पैसे की मांग की गई। एसीबी के मुताबिक ग्रामीण पैसे लेकर एसडीएम भागीरथी खांडे के पास पहुंचा तो उसने क्लर्क धरमपाल को पैसे देने के लिए कह दिया। धरमपाल ने पैसे प्यून अबीर राम को रखने के लिए कहा। अबीर राम ने एसडीएम खांडे को बताया कि पैसे मिल गए हैं। एसडीएम ने कहा कि पैसे होमगार्ड कविनाथ सिंह को दे दो। इसी लेनदेन के दौरान एसीबी ने छापा मारा और एसडीएम समेत चारों लपेटे में आ गए। इस मामले में एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में केस रजिस्टर कर लिया है।