आज की खबर

सीएम साय और पूरी सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर जिले में हजारों लोगों के साथ किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून पूरे छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुबह पर्व की तरह मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उनके सभी मंत्री, विधायकों, अफसरों और सभी जनप्रतिनिथियों ने हजारों लोगों के साथ योग किया और स्वस्थ जीवन में योग का महत्व बताया। सीएम साय रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिन उद्देश्यों के लिए पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है, वह उद्देश्य सफल हो रहा है। सिर्फ रायपुर ही नहीं, योग दिवस के कार्यक्रम प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में हुए, जिनमें मंत्री, सांसद और विधायक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार योग आयोग के माध्यम से प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग से जोड़ने के लिए काम करेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो विद्यार्थी जीवन संवर जाएगा। योग से एकाग्रता आती है और याददाश्त बढ़ती है। हमारी छवि अच्छी बनती है और करियर भी संवरता है। साइंस कालेज मैदान पर योग के लिए सैकड़ों लोग और स्कूली छात्र-छात्राएं सुबह से ही एकत्र हो गए थे। इस कार्यक्रम में सीएम साय के साथ महिला-बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत विधायक अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी श्री संतोष सिंह, योग आयोग के सचिव पंकज वर्मा आदि शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button