आज की खबर

न्यूज रील…बलौदाबाजार में एएसपी-डीएसपी बदलेः रात में रायपुर में झमाझमः अनवर की कल मेरठ कोर्ट में पेशी

बलौदाबाजार में कलेक्टर-एसपी दफ्तर फूंके जाने और बलवे के बाद शासन ने तत्कालीन कलेक्टर और एसएसपी को तुरंत हटाया ही था, अब वहां एएसपी और डीएसपी को हटाकर नए पुलिस अफसर भी भेजे गए हैं। गुरुवार शाम जारी आदेश के मुताबिक बलौदाबाजार में अभिषेक सिंह और हेमसागर सिदार को बतौर एडिशनल एसपी परदस्थ किया गया है। इसी तरह, डीएसपी ऐश्वर्य चंद्राकर और कौशल किशोर वासनिक को भी बलौदाबाजार मेंडीएसपी पदस्थ किया गया है। इसी तरह, भाटापारा में पदस्थ एसडीओपी आशीष अरोरा को मोहला-मानपुर भेज दिया गया है। बलौदाबाजार के एएसपी अविनाश सिंह को हटाकर बतौर एएसपी डायल-112, रायपुर भेजा गया है।

दो घंटे की बारिश से कई जगह भर गया पानी

राजधानी रायपुर गुरुवार को शाम करीब सवा 6 बजे से शुरू हुई बारिश रात साढ़े 8 बजे तक चली। इस दौरान लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई, जिसमें शहर के अधिकांश निचले इलाकों में पानी भर गया। समता कालोनी के बड़े हिस्से में घुटनों पानी भर गया। आक्सीजोन के सामने पंडरी जाने वाली सड़क के एक हिस्से में डिवाइ़डर तक पानी भरा रहा, क्योंकि पानी निकलने के लिए डिवाइडर में होल नहीं हैं। बारिश धीमी होने के बाद शाम साढ़े 7 बजे से रात 9 बजे तक शहर के लगभग अधिकांश हिस्से में वाटर लागिंग की वजह से प्रमुख चौराहे जाम हो गए। करंट लगने से एक गाय की मौत की सूचना है। बारिश के दौरान आधे शहर की बिजली भी गुल हुई, जो एक घंटे बाद बहाल की जा सकी।

अनवर-त्रिपाठी को लेकर यूपी पहुंची एसटीएफ

उत्तरप्रदेश के नोएडा में छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले से संबंधित नकली होलोग्राम केस में रायपुर आई यूपी की एसटीएफ अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को लेकर उत्तरप्रदेश पहुंच गई है। दोनों को शुक्रवार को मेरठ की अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से नकली होलोग्राम मामले में यूपी पुलिस दोनों को कोर्ट से रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। सूत्रों के मुताबिक चूंकि अनवर और त्रिपाठी को ट्रांजिट रिमांड पर यहां से ले जाया गया है और यूपी पुलिस ने केस के सिलसिले में दोनों से पूछताछ नहीं की है, इसलिए माना जा रहा है कि अदालत से यूपी पुलिस को दोनों की रिमांड मिल सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button