शराब घोटाले में स्वास्थ्य कारणों से अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से मिली जमानत
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक अनवर ढेबर को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। हाईकोर्ट ने अनवर को जमानत के पीछे स्वास्थ्यगत कारण बताए और यह टिप्पणी भी की- ट्रायल के लिए जिंदा रहना भी जरूरी है। अनवर को पहले भी इसी केस में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। बाद में ईओडब्लू ने शराब घोटाले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद वर्मा ने अनवर की तरफ से 6 मई को लगाई गई जमानत अर्जी की सुनवाई की। अनवर की ओर से बचाव पक्ष के वकीलों ने अनवर की बीमारी के दस्तावेज लगाने के साथ-साथ डीकेएस अस्पताल के डाक्टरों की तरफ से वह पत्र भी पेश कर दिया, जिसमें कहा गया है कि अनवर के इलाज के लिए यहां साधन उपलब्ध नहीं है। अदालत में राज्य सरकार की ओर से एडिशनल एजी ने जमानत का विरोध किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस वर्मा ने अनवर को जमानत देने का फैसला किया।