आज की खबर

छत्तीसगढ़ से 288 हाजियों का पहला जत्था नागपुर से सऊदी अरब के लिए रवाना

छत्तीसगढ़ के 288 हाजियों का पहला जत्था गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे नागपुर से सऊदी अरब की यात्रा पर रवाना हो गया है। सभी हजयात्रियों ने 28 मई को ही नागपुर के हज हाउस में रिपोर्टिंग कर दी थी। छत्तीसगढ़ हज कमेटी ने 29 तारीख को सभी हाजियों को यात्रा के दस्तावेजों का वितरण किया। गुरुवार, 30 तारीख को पहले जत्थे के हाजियों का लगेज हज हाउस में ही चेक-इन हुआ, फिर रात में सभी नागपुर एयरपोर्ट पहुंच गए। एयरपोर्ट में इमिग्रेशन वगैरह के बाद हाजियों को लेकर सऊदी अरब की फ्लाइन ने रात साढ़े 12 बजे टेकआफ किया।

नागपुर से हजयात्रियों को सुविधाजनक ढंग से भेजा जा सके, इसके लिए छत्तीसगढ़ हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, सचिव डा. साजिद अहमद फारूकी तथा सदस्य इमरान खान, मोहम्मद इमरान, डा. श्रीमती रूबीना अल्वी, अब्दुल रज्जाक खान, सलीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन मलकानी और राजिक अमजद नागपुर में ही मौजूद रहे। हाजियों की रवानगी के मौके पर ़महाराष्ट्र हज कमेटी के चेयरमैन आसिफ उस्मान खान ( गुड्डू भाई) भी शामिल थे। इसके अलावा रायपुर से शिव सिंह ठाकुर, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद रियाज , अब्दुल इमरान जावेद नाना, अब्दुल कय्यूम असलम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अनवर और मोहम्मद यूसुफ उपस्थित हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button