आज की खबर

जंगल से 7 शव लेकर लौट रही थी फोर्स, माओवादियों ने दोबारा घेरा पर फिर पिटे, एक और ढेर

दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती रेकावाया-कोरोवाय जंगल में फोर्स ने गुरुवार को मुठभेड़ में 7 माओवादियों को मार गिराया। शाम तक सर्चिंग में वर्दीधारी माओवादियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए। रातभर रुक-कर फोर्स शवों के साथ शुक्रवार को सुबह दंतेवाड़ा की ओर रवाना हुई, लेकिन कुछ देर बाद माओवादियों ने फिर घेरने की कोशिश की। फोर्स के ताबड़तोड़ जवाबी हमले में माओवादी फिर टिक नहीं सके और भाग निकले। इसके बाद फोर्स ने वहां सर्चिंग की तो एक और माओवादी का शव मिल गया। अब 8 माओवादियों के शव लेकर फोर्स जंगल से दंतेवाड़ा की ओर बढ़ रही है। इधर से भी फोर्स मदद के लिए पहुंच गई है।

दंतेवाड़ा एसपी ने शवों के साथ फोर्स की वापसी और नदी पार करने का वीडियो जारी किया है। यह वीडियो मदद के लिए भेजी गई फोर्स में से किसी ने बनाया, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि माओवादियों को मारकर लौट रहे जवानों से यहां से गई फोर्स की मुलाकात हो चुकी है। पिछले करीब डेढ़ माह में बस्तर के सभी धुर माओवाद प्रभावित जिलों में फोर्स एक्शन में है और माओवादियों को गंभीर नुकसान उठाना पड़ा है। एनकाउंटर में जितने माओवादी मारे गए हैं, अनुमान है कि इनमें से 50 से ज्यादा हार्डकोर तथा ईनामी खूंखार माओवादी थे। फोर्स की इन कार्रवाइयों से माओवादियों में हड़कंप है और इसका फायदा भी पुलिस जवानों को मिल रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button