आज की खबर

न्यूज रील…क्रिप्टो, कमाई और धोखाः पत्नी की जानलेवा बेवफाईः पुतलों ने घेरी सड़कः ब्लड प्रेशर पर वर्कशाप

मुजगहन की एक कालोनी में रहनेवाले सुशांत कुमार से ओड़िशा के एक अंतर्राज्यीय ठग ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने बताया कि कांटाभांजी के अमित कुमार थापा और उसके मित्रों ने सुशांत को झांसा दिया कि वे क्रिप्टो करेंसी में डील करते हैं। एक कंपनी के खाते में सुशांत जितनी रकम जमा करवाएगा, उसे हर महीने उसका 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता रहेगा। झांसे में आकर सुशांत ने बताए हुए अलग-अलग खातों में 30 लाख रुपए जमा कर दिए लेकिन महीनों से उसे हर महीने की रकम भी नहीं मिली और थापा पैसे लौटाने के लिए भी घुमाता रहा। इसके बाद थापा के खिलाफ चारसौबीसी दर्ज की गई। क्राइम ब्रांच और मुजगहन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पत्नी ने दरवाजा खोला, हत्यारे घर में घुसे, युवक को मारकर लाश बाहर फेंकी

मनेंद्रगढ़ में स्वतंत्र पत्रकार 32 साल के रईस अहमद की हत्या में पुलिस ने उसकी पत्नी सफीना और उसके कथित प्रेमी आरजू खान को गिरफ्तार कर लिया है। रईस का शव गुरुवार को सुबह उसके घर से कुछ दूर मिला था। तकरीबन 24 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि रईस की पत्नी सफीना के कथित प्रेमी आरजू खान और उसके साथी ने देर रात घर में घुसकर हत्या की और शव बाहर फेंककर भाग निकले। आरोपी घर पहुंचे तो दरवाजा सफीना ने ही खोला था। पुलिस ने सफीना को गिरफ्तार कर लिया है। आरजू खान और उसके दोस्त खुशी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पार्टी झारखंड गई है।

बिजलीकर्मी मानसिक तनाव को रोक सकते हैं विपश्यना ध्यान से

विश्व हाई ब्लडप्रेशर दिवास पर बिजली कंपनियों के प्रशिक्षण संस्थान गुढ़ियारी में शुक्रवार को एक वर्कशाप हुई। इस वर्कशाप में बताया गया कि काम के दौरान तनाव होता है, लेकिन इसे विपश्यना जैसी साधनाओं से रोका जा सकता है। मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस सत्यजीत ठाकुर ने बताता कि यह साधना ऐसी जीवनशैली के लिए है, जिससे बीमारियां न हों। चीफ इंजीनियर सीताराम साहू ने बताया कि विपश्यना ध्यान से मानसिक तनाव रोक सकते हैं। वर्कशाप में एजीएम उमेश कुमार मिश्रा विशिष्ट अतिथि थे।

पुतलों के साथ स्टैंडी और सड़क पर रखे गद्दे, कुर्सियां भी किए जब्त

नगर निगम ने पुरानी बस्ती से लाखेनगर चौक के बीच तथा अन्य मार्गों पर रोजाना जाम की जांच की तो पता चला कि दुकानों का सामान, स्टैंडी और सजाकर रखे गए पुतले आधी सड़क घेर रहे हैं। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम के अमले ने पुरानी बस्ती रोड, जीई रोड, आमापारा से अनुपम गार्डन के बीच अभियान चलाया। लाखेनगर चौक के पास दुकानों के बाहर फुटपाथ पर 35 पुतले रखे मिले, जिनसे सड़क घिरी हुई थी। इन्अहें जब्त्यात कर लिया गया। इस दौरान 60 विज्ञापन बोर्ड, 20 स्टैंडी, 5 ठेले, 12 गद्दे और 8 कुर्सियां भी जब्त की गईं। व्यापारियों ने इसका विरोध किया, लेकिन फोर्स ज्यादा थी इसलिए कार्रवाई रोक नहीं पाए।

सीबीएसई 12वीं में प्रदेश के टापर-देशभर में चौथे साहेब सिंह मिले सीएम से

सीबीएसई बारहवीं में 97.60 नंबरों के साथ देशभर में टाप-टेन में चौथा स्थान हासिल करनेवाले छत्तीसगढ़ टापर साहेब सिंह होरा ने शुक्रवार को सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की। मुलाकात न केवल साहेब सिंह के लिए यादगार रही, बल्कि सीएम साय भी गदगद हुए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर मुलाकात की तस्वीर साझा की और बताया कि साहेब पेंटिंग के साथ-साथ कविता भी लिखते हैं। सीएम ने कविता पढ़ने के बाद इसकी तारीफ भी की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button