ओड़िशा में सीएम साय ने झोंक दी ताकत, एक दिन में ले रहे हैं तीन-तीन सभाएं
भाजपा सरकार बनते ही महिलाओं को हजार रुपए महीनाः साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के बाद अब ओड़िशा में पूरी ताकत झोंक दी है। ओड़िशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं। सीएम साय वहां लोकसभा क्षेत्रों में रोजाना तीन-चार सभाएं ले रहे हैं और कह रहे हैं कि ओड़िशा में भाजपा सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे, जिस तरह छत्तीसगढ़ में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का नारा छत्तीसगढ़ से निकला है, इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार मोदीजी की हर गारंटी को पूरा करने में जी-जान लगाए हुए है। सीएम साय ने कहा कि ओड़िशा में बीजू जनता दल की नवीन पटनायक सरकार की एक्सपायरी डेट 4 जून है। वहां 10 जून को भाजपा सरकार बन जाएगी।
सीएम साय ने ओड़िशा में सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के बीरमित्रपुर, राजगांगपुर और सुंदरगढ़ में बड़ी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ओडिशा में भाजपा ने जो घोषणापत्र बनाया है उसमें प्रदेशवासियों के हित के लिए बहुत कुछ है। भाजपा सरकार बनने पर यहाँ किसानों को 3100 रूपए प्रति क्विंटल धान की कीमत मिलेगी। सभी माताओं-बहनों को 50 हजार रुपए का वाउचर दिया जाएगा। बुजुर्ग, दिव्यांग और बुनकरों को 3 हजार रुपए भत्ता मिलेगा। छोटा-मोटा काम करके अपना जीवन-यापन करने वाले लोगों को हमारी सरकार पचास हजार रुपए का लोन देगी। ओडिशा की 25 लाख दीदियों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा और 15 लाख पीएम आवास बनाए जाएंगे। सीएम साय ने तीनों सभाओं में मौजूद लोगों से आग्रह किया कि देश और ओड़िशा में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार तथा पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान जरूरी है।