आज की खबर

सीजी 10वीं-12वीं के नतीजे कल 12.30 बजे, सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 20 मई को

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल इस साल दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे 9 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी करेगा। नतीजे इसी समव माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। नतीजे वेबसाइट cgbse.nic.in और cg.results.nic.in पर देखे जा सकते हैं। यह जानकारी सीजी बोर्ड की सचिव पुष्पा साहू के दस्तखत से मीडिया को जारी बयान में दी गई है। गौरतलब है, सीजी बोर्ड के नतीजे मई के शुरू में जारी होने वाले थे, लेकिन तीसरे चरण के मतदान को देखते हुए तारीख आगे बढ़ाई गई। हालांकि अधिकृत रूप से यह कारण नहीं बताया गया।

सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी चुनाव की वजह से ही 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की तारीख बढ़ा रहा है। सीबीएसई के दसवीं के रिजल्ट 3 मई को जारी होने की चर्चा थी, लेकिन उसी दिन सीबीएसई सूत्रों ने स्पष्ट कर दिया कि नतीजों की तारीख कम से कम 15 दिन बढ़ाई जाा सकती है। अब यह सूचना आई है कि सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 20 मई को तथा 12वीं के रिजल्ट उसके बाद जारी होंगे। हालांकि सूत्रों ने यह भी बताया कि 10वीं के नतीजे 15 से 20 मई के बीच कभी भी जारी किए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ में सीबीएसई बोर्ड के छात्र भी बड़ी संख्या में हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button