आम चुनाव

भाजपा अध्यक्ष नड्डा भी बोल गए…एसटी-एससी और ओबीसी आरक्षण खत्म नहीं होगा

भारतीय जनता पार्टी के सभी स्टार प्रचारकों की तरह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सूरजपुर में हुई सभा में कहा कि एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण खत्म नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि आरक्षण खत्म नहीं किया जा सके। यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह आदिवासियों के आरक्षण में कटौती कर मुस्लिमों को देने की कोशिश कर रही है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा के स्टार प्रचारकों की बड़ी संख्या में सभाएं हो रही हैं और सभी अपने संबोधन में जिन बातों को अनिवार्य रूप से बताने लगे हैं, अध्यक्ष नड्डा के संबोधन में भी वही बातें थीं। सबसे पहले उन्होंने स्पष्ट किया कि मोदी सरकार आरक्षण को खत्म नहीं करने जा रही है। सूरजपुर के हाईस्कूल मैदान पर नड्डा ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण पर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है,  जबकि सच यह है कि वह आदिवासियों के आरक्षण में कटौती कर उसे मुसलमानों को देना चाहती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि एसटी ही नहीं, एससी और ओबीसी समेत सभी आरक्षण मोदी सरकार में यथावत रहेंगे। इसके अलावा नड्डा ने भी कांग्रेस पर कम, गांधी परिवार पर तीखे हमले किए। उन्होंने राहुल गांधी को राम विरोधी और सनातन विरोधी कहा और आरोप लगाया कि सोनिया-राहुल के नेतृत्व में ही तत्कालीन सरकार ने कोर्ट में लिखकर दिया था कि राम काल्पनिक हैं और ऐतिहासिक या वैज्ञानिक आधार नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button