आज की खबर

इलेक्शन रील…बृजमोहन के लिए मूणत ने ई-रिक्शा चलाया, विकास के ग्रामीण में रोड शो

रायपुर संसदीय क्षेत्र में वोटिंग 7 मई को है, इसलिए प्रचार चरम पर पहुंच रहा है। भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के प्रचार के लिए धाकड़ विधायक राजेश मूणत गुरुवार को सुबह ई-रिक्शा चलाते हुए अनुपम नगर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों के साथ चाय पीते हुए बृजमोहन को बड़ी लीड दिलाने की अपील की। मूणत ने ई-रिक्शा से ही डंगनिया से मोहबाजार तक दौरा किया। इधर, बृजमोहन अग्रवाल ने भी गुरुवार को खरोरा, बलौदाबाजार और भाटापारा में रोड-शो किए, जिनमें भीड़ उमड़ी। (विस्तृत खबर वेबसाइट पर)

विकास उपाध्याय की ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बड़े इलाके में रैली-रोड शो

रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पंकज शर्मा समेत नेताओं और बड़ी संख्या में युवाओं के साथ रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बड़े हिस्से में रैली निकाली, रोड-शो किया और सभाएं भी लीं। उनका महिलाओं ने कई जगह आरती उतारकर अभिनंदन किया। विकास शुक्रवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो करेंगे। (विस्तृत खबर वेबसाइट पर)

रायपुर समेत सातों लोकसभा क्षेत्रों में 5 से 7 मई तक शराब दुकानें बंद

राज्य शासन ने 7 मई के मतदान को ध्यान में रखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों में सभी जगह दो दिन के लिए ड्राई-डे घोषित कर दिया है। इन सभी इलाकों में शराब दुकानें 5 मई को शाम 5 बजे से बंद कर दी जाएंगी और फिर 8 मई को सुबह ही खुलेंगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button