पीईटी से प्री बीएड तक सारी प्रवेश-पात्रता परीक्षाएं अब आम चुनाव के नतीजों के बाद
![](https://thestambh.com/wp-content/uploads/2024/04/51_1707766993.jpg)
छत्तीसगढ़ में अलग-अलग प्रोफेशनल कोर्सेज, यूनिवर्सिटी वगैरह में एडमिशन तथा पात्रता परीक्षाओं पर लोकसभा चुनाव का असर हुआ है। पीईटी से लेकर प्री-एमसीए तक की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई दी गई है। सारी परीक्षाएं अब लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद इत्मिनान से जून के दूसरे हफ्ते से जुलाई मध्य तक ली जाएंगी।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) ने प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन की अधिकृत सूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक पीईटी, प्रीएमसीए एवं पीपीएचटी की परीक्षा 13 जून को होगी। इसी तरह, पीएटी/पीव्हीपीटी, बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और फिशरी साइंस में डिप्लोमा, प्री बीए बीएड और प्री बीएससी बीएड की परीक्षा तारीख बढ़ाकर 16 जून कर दी गई है। इसी प्रकार पीपीटी तथा टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून को होगी। प्री बीएड और प्रीडीएलएड परीक्षा 30 जून को ली जाएगी। बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को होगी।