आम चुनाव

बृजमोहन ने माता कौशल्या के दर्शन कर शुरू किया प्रचार, उनके लिए गुरु खुशवंत ने भी मांगे वोट

भाजपा के दिग्गज मंत्री तथा रायपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को नामांकन भरा था, मंगलवार को उन्होंने चंद्रखुरी में माता कौशल्या के दर्शन किए और इसके बाद प्रचार अभियान शुरू किया। उन्होंने मंदिरहसौद और आरंग इलाके में दिनभर जनसंपर्क किया, रोड-शो किए और सभाएं लीं। उनके साथ सांसद सुनील सोनी के आलावा आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब भी थे। उन्होंने भी बृजमोहन अग्रवाल को भारी वोटों से जिताने की अपील की।

बृजमोहन सेमरिया गांव पहुंचे और वहां शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमें  न केवल रायपुर, बल्कि पूरे भारत के भाग्य का फैसला करना है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना बहुत जरूरी है, क्योंकि वही गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रहेहैं। उन्होंने बताया कि भाजपा ने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी ली है। साथ ही गरीबों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए पोषण युक्त भोजन और आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। बृजमोहन ने कहा कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से गरीबों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। उन्होंने चंद्रपुरी धाम में माता कौशल्या के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों को नवरात्रि और रामनवमी की शुभकामनाएं दी।

गुरु खुशवंत बोले- मोदीजी को पीएम बनाने के लिए बृजमोहन का साथ दीजिए

आरंग के भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने भी सभाओं को संबोधित किया और कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मत से जीत दिलाकर मोदीजी को मजबूत बनाना है। मंगलवार को बृजमोहन ने दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। इनमें सेमरिया, नरदहा, पचेड़ा, चटौद, चन्दखुरी, नगपुरा, संकरी, अमेरी, कठिया, खौली, टेकारी, नारा, डिघारी, भानसोज, जरौद और बोड़रा आदि में जनसभाएं लीं तथा रोड-शो किए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button