कवर्धा में छत्तीसगढ़ और एमपी के सीएम की सभा, कांग्रेस पर प्रहार
पीएम मोदी मतदान से पहले आ सकते हैं बस्तर या कांकेर में
- तस्वीर सीएम विष्णुदेव साय के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट हुई है। सीएम साय ने लिखा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के आत्मीय और दोस्ताना व्यवहार ने दिल जीत लिया है। छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से उन्हें सादर आभार…
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों के दौरे छत्तीसगढ़ में शुरू हो जाने रहे हैं। शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 मार्च को कवर्धा से करनेवाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर नहीं आए। शुक्रवार को वहां छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और एमपी के सीएम मोहन यादव ने आमसभा को संबोधित किया। सीएम साय ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया कि पांच साल के शासनकाल में कवर्धा को अशांत कर दिया गया। तत्कालीन विधायक की शह पर भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। ध्वज का अपमान किया गया। पिछले 5 साल में कवर्धा ने क्या-क्या नहीं देखा, लेकिन वहां की जनता ने भी बता दिया कि जीत हमेशा सत्य की होती है, सनातन की होती है। इसलिए जनता ने कांग्रेस को कवर्था ही नहीं बल्कि प्रदेश से भी उखाड़ फेंका है। जब सीएम साय ने कवर्धा जिले की बात करते हुए भुनेश्वर साहू की हत्या का उल्लेख किया, तब उन्हें कुछ नेताओं ने इशारे से यह बताने की कोशिश भी की कि भुनेश्वर की हत्या बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुई थी।
बहरहाल, कवर्धा में हुई आमसभा में एमपी के सीएम मोहन यादव के अलावा छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्याशी संतोष पांडेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा तथा साजा विधायक ईश्वर साहू भी थे, जिनके पुत्र भुनेश्वर की बिरनपुर की हत्या कर दी गई थी।