आम चुनाव
पीलीभीत से टिकट नहीं मिला वरुण गांधी को, अब कांग्रेस नहीं सपा से करीबी के चर्चे
भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा उम्मीदवारों की रविवार को जारी पांचवीं सूची कई दिग्गज तो रिपीट किए गए, लेकिन वरूण गांधी को पीलीभीत से टिकट नहीं दिया गया। अब संभावना भी नहीं है, क्योंकि वहां से भाजपा ने यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतार दिया है। पिछले कुछ अरसे से वरुण को लेकर पार्टी में जिस तरह की चर्चाएं थीं और वरुण के जैसे बयान आ रहे थे, उनसे यह आशंका जताई जाने लगी थी कि भाजपा इस बार उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाएगी। भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद उत्तरप्रदेश में चर्चा है कि वरुण को समाजवादी पार्टी मौका दे सकती है। इस बारे में वरुण के कजिन राहुल और प्रियंका का कोई बयान नहीं आया है और कहा जा रहा है कि उन्हें कांग्रेस से टिकट मिलने के चांस नहीं के बराबर हैं।