आज की खबर
बस्तर के बासागुड़ा में 3 लोगों की हत्या, नक्सली मार गए या कोई और
बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित बासागुड़ा की नदी तट से लगी बस्ती में सोमवार शाम खून से सने दो शव और गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति के मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए गए थे। दोनों शव और घायल आसपास ही मिले। घायल व्यक्ति की भी अस्पताल ले जाते ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अशोक और चंद्रा के शव असपास ही मिले। वारदात से अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावर एक से ज्यादा थे और एक-एक कर तीनों पर संभवतः कुल्हाड़ी से वार किए गए। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में नक्सलियों का हाथ हो सकता है, जो हमला कर जंगलों में चले गए। हालांकि बीजापुर में यह चर्चा भी है कि वारदात की वजह आपसी रंजिश भी हो सकती है।