आज की खबर

राजिम-फिंगेश्वर-महासमुंद 35 किमी रोड बनेगी 147 करोड़ रुपए से… केंद्र से छत्तीसगढ़ में 4 अहम सड़कों के लिए 665 करोड़ मंजूर

(ऐसी है राजिम-महासमुंद रोड… लोकेशनः फिंगेश्वर)
महासमुंद और गरियाबंद जिले को जोड़ने वाली बेहद महत्वपूर्ण राजिम-फिंगेश्वर-महासमुंद के बीच 35 किमी सड़क को अच्छी तरह बनाने और चौड़ाई बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को 147 करोड़ रुपए दिए हैं। यही नहीं, इसे मिलाकर 5 जिलों में 174 किमी ऐसी ही महत्वपूर्ण सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए दिल्ली से 665 करोड़ रुपए आ रहे हैं। केंद्रीय सड़क अधोसंरचना (CRI) के इस फंड से मुंगेली, कांकेर, सुकमा-दंतेवाड़ा एवं गरियाबंद जिलों में सड़कें अपग्रेड की जाएंगी। सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस फंड के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।
केंंद्र सरकार से इस आशय की चिट्ठी छत्तीसगढ़ के पीडब्लूडी महकमे को भेजी गई है। पीडब्लूडी सचिव आईएएस डा. कमलप्रीत सिंह ने केंद्र से फंड मंजूरी की यह चिट्ठी मिलने की पुष्टि की है। दरअसल पीडब्लूडी महकमे ने छत्तीसगढ़ की चार सड़क खंडों के मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे थे। यही मंजूर किए गए हैं। इनमें मुंगेली जिले में कोटा-लोरमी-पंडरिया मार्ग के 21 किमी हिस्से में फोरलेन और मजबूतीकरण के लिए 156 करोड़ 33 लाख रुपए दिए गए हैं। कांकेर जिले में कांकेर-भानुप्रतापपुर-संबलपुर के बीच मौजूदा 48.4 किमी टू-लेन सड़क के मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के लिए 130 करोड़ 63 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इसी तरह, सुकमा से दंतेवाड़ा मार्ग के 68 किमी लंबाई में टू-लेन सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 230 करोड़ 85 लाख रुपए तथा गरियाबंद जिले में राजिम-फिंगेश्वर-महासमुंद मार्ग में 35.5 किमी लंबाई में सड़क की मजबूती और उन्नयन के लिए 146 करोड़ 86 लाख रुपए दिए गए हैं। ये सभी सड़कें अंदरूनी परिवहन के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं। यही नहीं, दंतेवाड़ा-सुकमा के बीच सड़क का फोरलेन होना सामरिक महत्व का भी है मुंगेली, कांकेर, सुकमा, दंतेवाड़ा और गरियाबंद जैसे दूरवर्ती जिलों में सड़कों का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और उन्नयन होगा। इससे राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में परिवहन बेहतर होगा।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button