आज की खबर

हर परिवार को 2027 तक पक्का मकान देने पर साय सरकार का काम शुरू… हाउसिंग बोर्ड से शुरुआत, रायपुर में आज शाम से 25 नवंबर तक बड़ा आवास मेला

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार अब इस योजना पर काम शुरू करने जा रही है, जिससे हर परिवार के पास पक्का मकान हो जाए। यह घोषणा नहीं बल्कि एक पहल है, जिस पर पहला कदम बढ़ाते हुए सरकार बीटीआई मैदान रायपुर में आज रविवार से 25 नवंबर तक हाउसिंग बोर्ड की ओर से बड़ा आवास मेला लगाने जा रही है। यह आवास मेला राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित है। सीएम विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में होने वाले इस आवास मेले में हाउसिंग बोर्ड आम लोगों के लिए 2000 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी ऑफर करने जा रहा है।

मंत्री ओपी चौधरी की मॉनिटरिंग में होने वाले इस मेले में प्रदेशभर की आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की विस्तृत जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध होगी। साथ ही, आवासीय योजनाओं की स्पॉट बुकिंग सुविधा, बैंक ऋण सहायता तथा पंजीयनकर्ताओं के लिए आकर्षक उपहार जैसी विशेष व्यवस्थाएँ भी की जाएँगी।इस दौरान हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग 2000 करोड़ रुपए की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इन योजनाओं में लगभग 70 प्रतिशत आवासीय संपत्तियाँ समाज के कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित रहेंगी।

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष में आयोजित यह राज्य स्तरीय आवास मेला प्रदेशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि हर परिवार के पास अपना पक्का घर हो, और इसी दिशा में लगभग 2000 करोड़ रुपए की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ तथा नवीन आबंटी पोर्टल की शुरुआत एक बड़े परिवर्तन की शुरुआत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रस्तुत योजनाएँ समाज के कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होंगी। उन्होंने गृह निर्माण मंडल की पारदर्शी, जनहितैषी और द्रुत गति से कार्य करने की शैली की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button