रायपुर-दुर्ग समेत प्रदेश के कालेजों में 63सौ सीटें बढ़ा गए बृजमोहन, यूजी 3580 व पीजी 2716
40 कालेजों में कंप्यूटर साइंस बायो, मैथ्स और इंग्लिश लिटरेचर जैसे कोर्स भी
रायपुर के सांसद तथा कैबिनेट मंत्री पद से एक दिन पहले यानी बुधवार को इस्तीफा देने से पहले बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के डेढ़ सौ से ज्यादा सरकारी, प्राइवेट और अनुदान प्राप्त कालेजों में छात्रों के लिए 6300 से ज्यादा सीटें बढ़ा दी हैं। इनमें से स्नातक यानी यूजी की 3580 तथा स्नातकोत्तर यानी पीजी की 2617 सीटें बढ़ाई गई हैं। सीटों में वृद्धि रायपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के अधिकांश जिला मुख्यालयों के कालेजों में की गई है। आदेश के मुताबिक सीटों में वृद्धि इसी सत्र से लागू होगी। यानी इस बार कालेजों में यूजी और पीजी में एडमिशन के लिए होने वाली मारामारी कम होगी।
विधानसभा में भाजपा के सबसे वरिष्ठ सदस्य तथा साय कैबिनेट के सबसे सीनियर मंत्री रहते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने अपने मंत्रित्व काल के अंतिम क्षणों में कालेजों में सीटें तो बढ़ाई ही हैं, प्रदेशभर के 40 कालेजों में नए कोर्स शुरू करने की अनुशंसा भी कर दी थी, जिस पर उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी कालेजों में इस साल से कंप्यूटर विज्ञान, जीव विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, अंग्रेजी साहित्य, विधि, वाणिज्य, लाइब्रेरी साइंस, बायो टेक्नोलॉजी समेत एक दर्जन से ज्यादा ऐसे कोर्स शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो यहां अब तक नहीं थे। उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नए कोर्स भी इसी सेशन यानी 2024-25 से शुरू हो जाएंगे, संबंधित कालेज अब इन कोर्स में इस साल एडमिशन दे सकेंगे।