आज की खबर
ओड़िशा से आ रही Thar और Xuv से निकला 55 लाख का 165 किलो गांजा… मंदिरहसौद में फंसे राजस्थान के स्मगलर
अब तक गांजा स्मगलरों की गाड़ियां आमतौर से खटारा होती थीं, लेकिन राजधानी के मंदिरहसौद में थार और एक्सयूवी जैसी गाड़ियों को रोककर पुलिस ने जांच की, तो उनमें गांजे की बड़ी खेप निकल आई। दोनों गाड़ियों से 165 किलो गांजा निकला है, जिसका बाजार में रेट 55 लाख रुपए से ज्यादा है। राजस्थान के तीन तस्कर वसीम अहमद, भूपेंद्र देवदास और शहजाद खान यह गांजा ओड़िशा से लेकर निकले थे और रायपुर से अलग-अलग रास्तों से राजस्थान जाने की फिराक में थे। यह पिछले कुछ दिनो में गांजे की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है। तीनों आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है।
रायपुर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि ओड़िशा से गांजा भरकर दो गाड़ियां निकली हैं और रायपुर क्रास करने वाली हैं। क्राइम ब्रांच और मंदिरहसौद पुलिस ने मिलकर नेशनल हाईवे पर नाका लगाया और गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। सूचना पुख्ता थी, इसलिए पुलिस ने थार और एक्सयूवी को रुकवाकर जांच की। एक गाड़ी में दो तथा दूसरी में एक ही आरोपी था। जांच के दौरान सफाई से बांधे गए गांजे के सैकड़ों पैकेट निकल गए। युवकों से सख्ती से पूछताछ में पुलिस को पता चल गया कि गांजा कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था। अब क्राइम ब्रांच इस स्मगलिंग के फारवर्ड-बैकवर्ड लिंक की तलाश में भिड़ गई है।
नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम
एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देश पर रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ निजात अभियान चला रही है। नशे पर कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच की विशेष टीम बनी हुई है। इस कार्रवाई में भी मंदिरहसौद टीआई सचिन सिंह और क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर परेश पांडेय के साथ एसआई मोहम्मद ईरफान, जसवंत सोनी, तुकेश निषाद तथा मंदिरहसौद थाने से एसआई चंद्रहास वर्मा, रेखलाल भारती, राजेन्द्र साहू, अशोक वर्मा प्रदीप चंद्रवंशी, निहाली साहू, राकेश साहू, हरीश नायक, अशोक प्रधान एवं गजेन्द्र वर्मा ने हिस्सा लिया।